Ayodhya: शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक में मोबाइल फोन के प्रयोग से बचने और निरंतर शिक्षा ग्रहण करने पर जोर दिया
किसी भी विद्यालय का शैक्षिक उन्नयन शिक्षक और अभिभावकों के परस्पर सामंजस्य से ही संभव है। इस दौरान शैक्षिक उन्नयन हेतु सुझाव विषय पर अभिभावकों द्वारा कई रचनात्मक और सुधारात्मक विचार प्रस्तुत किए गए।
Ayodhya News INA.
गुरुवार को एसएसवी इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित बैठक में विद्यार्थियों को मोबाइल फोन के प्रयोग से बचने और निरंतर शिक्षा ग्रहण करने पर जोर दिया गया। इससे पहले प्रधानाचार्य डॉ. मणिशंकर तिवारी ने बैठक में सभी का स्वागत किया और बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ. घनश्याम यादव ने की। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय का शैक्षिक उन्नयन शिक्षक और अभिभावकों के परस्पर सामंजस्य से ही संभव है। इस दौरान शैक्षिक उन्नयन हेतु सुझाव विषय पर अभिभावकों द्वारा कई रचनात्मक और सुधारात्मक विचार प्रस्तुत किए गए।
अभिभावकों ने पठन-पाठन को बेहतर बनाए रखने, विद्यालय में शिक्षकों से निरंतर संवाद रखने और शैक्षिक मूल्यांकन व समय- समय पर विद्यार्थियों की परीक्षा कराए जाने पर बल दिया। इस दौरान अध्यक्षता करते हुए शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ. यादव ने अभिभावकों से मिल रहे निरंतर सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अभिभावकों से विद्यार्थियों के स्कूल आने-जाने, अच्छे आचरण और पाठ्य पुस्तकों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की अपील की। शिक्षक संवर्ग से उप प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार त्रिपाठी, वारिज नयन शर्मा, डॉ. देवेंद्र मिश्रा, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, शैलेंद्र सागर मिश्रा, शशांक मिश्रा और विवेक पांडेय सहित कई अन्य शिक्षकों ने अभिभावकों से विभिन्न विषयों पर बातचीत की।
What's Your Reaction?