हरदोई: भाई ने ही दोस्त संग मिलकर की चोरी, बहन के गहनों पर किया हाथ साफ
शाहाबाद-हरदोई।
कोतवाली थाना इलाके में एक भाई द्वारा अपनी ही बहन के गहने चोरी करने व उसे बेंचने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पुलिस को जानकारी मिली कि राजू पुत्र नौशाद निवासी मोहल्ला महमंद शाहाबाद ने अपने दोस्त शाहरुख पुत्र कयूम के साथ मिलकर अपनी ही बहन के गहने चोरी कर लिए और फिर उन गहनों को अंकुर दीप पुत्र सुरेश चंद्र रस्तोगी निवासी मोहल्ला खत्ताजमाल खां, शाहाबाद को कम रुपयों में बेंच दिया। महिला द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने महिला के भाई राजू उर्फ नौशाद, शाहरुख व अंकुर दीप को गिरफ्तार कर लिया और एक हार, एक जोड़ी पायल, एक मोबाइल व 30,000 रुपये की नगदी बरामद की।
What's Your Reaction?