हरदोई: जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक संपन्न, सीडीओ ने कई निर्देश दिए
हरदोई।
शुक्रवार को स्वामी विवेकानन्द सभागार में सीडीओ सौम्या गुरूरानी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारकों को नियमानुसार अस्पतालों में उचित इलाज दिया जाए। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत समय पर भुगतान किया जाए। भुगतान में लापरवाही करने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के सभी मानदण्डों पर प्रगति लायी जाए। इसके लिए एक कार्ययोजना बनायी जाए।
यह भी पढ़ें - कौशल और डिजिटल पहल दिवस मनाया गया, विभिन्न विषयों पर हुई बात
एक दिन की उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जाए। नियमित टीकाकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। महिला अस्पताल मे अल्ट्रासाउंड सिस्टम को ठीक रखा जाये। कुछ आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्टेडियों मीटर नहीं हैं, इसके लिए लिए उन्होंने आईसीडीएस को निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहताश कुमार, जिला विकास अधिकारी, सीएचसी, पीएचसी के डाक्टर सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?