स्वतंत्रता दिवस 2025: आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की उपस्थिति में जिले में भव्य आयोजन और बाल वाटिका का शुभारंभ। 

Hardoi: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा विशेष कैम्प में जन्म प्रमाण....

Aug 15, 2025 - 17:17
 0  33
स्वतंत्रता दिवस 2025: आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की उपस्थिति में जिले में भव्य आयोजन और बाल वाटिका का शुभारंभ। 
स्वतंत्रता दिवस 2025: आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की उपस्थिति में जिले में भव्य आयोजन और बाल वाटिका का शुभारंभ। 

Hardoi: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा विशेष कैम्प में जन्म प्रमाण पत्र से लाभान्वित बच्चों रोहिणी, जाह्नवी तथा अनुभव को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जनपद के विभिन्न अधिकारीगण मौजूद रहे। वहीं विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में हर घर तिरंगा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों दिव्यांशी, सलोनी,महक, प्रियांशी दीक्षित तथा नैन्सी को प्रशस्ति पत्र तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया।

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार विद्यालयों के युग्मन के फल स्वरुप जनपद में रिक्त हुए विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाल वाटिका कक्षा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद के अलग-अलग स्थान पर बाल वाटिका का उद्घाटन किया गया  बाल वाटिका में मुख्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा ग्राम वासियों को बाल वाटिका के आवश्यकता एवं महत्व से अवगत कराया गया। इस अवसर पर युग्मित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। समस्त परिषदीय विद्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। जिसमें विभिन्न जनप्रतिनिधि गण तथा प्रधानाध्यापकों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्राथमिक विद्यालय सल्होनी में सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने बाल वाटिका का शुभारंभ किया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी अशोक द्विवेदी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। विकासखंड सांडी के प्राथमिक विद्यालय नौशहरा में विधायक प्रभाष कुमार द्वारा बाल वाटिका का शुभारंभ किया गया।

माधवगंज विकासखंड के सदरपुर में विधायक आशीष सिंह आशू द्वारा बाल वाटिका का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी गिरजेश कटियार सहित विभिन्न अधिकारीकरण, अभिभावक व शिक्षक उपस्थित हुए। सुरसा विकासखंड के बोझवा में भी बाल वाटिका का शुभारंभ किया गया।

Also Read- स्वतंत्रता दिवस 2025: पीएम मोदी का लालकिले से रिकॉर्ड तोड़ 103 मिनट का भाषण, जीएसटी सुधारों और रोजगार योजना सहित कई बड़ी घोषणाएं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।