UP News: सीएम योगी ने दिए दिशा निर्देश, अगर खाने-पीने के सामान में की मिलावट तों भुगतना पड़ेगा अंजाम।
उत्तर प्रदेश की जनता को अच्छा खान-पान मिल सके और किसी भी तरीके की मिलावट न हो। बताते चलें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ...

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खानपान के सामान को लेकर कड़े दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने खुले अल्फाजों में कहा है कि जो लोग खाने पीने के सामानों में मिलावट करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-
सीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
उत्तर प्रदेश की जनता को अच्छा खान-पान मिल सके और किसी भी तरीके की मिलावट न हो। बताते चलें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा मंगलवार को उच्च अधिकारियों के साथ में एक बैठक की गई थी। जूस, दाल और रोटी जैसी खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट/अखाद्य/गंदी चीजों की मिलावट की घटनाओं पर स्थायी रोक लगाने के लिए प्रस्तावित नए कानून पर विमर्श किया।
-
खानपान के समान में ना भर्ती जाए लापरवाही
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा है कि अक्सर देखा जाता रहा है कि रोजमर्रा के दौर में लोकसभा पर ज्यादातर गुजरते हैं और रास्ते में अगर उनको जूस पीना होता है तो वह किसी दुकान या फिर ठेले पर जाते हैं। यहां उस व्यक्ति को कैसा जूस पिलाया जा रहा है उसे खुद नहीं पता होता है। ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाए कि जो जूस व्यक्ति पी रहा है उसमें मिलावट या फिर गंदगी तो नहीं है।
वही खाने के सामानों को लेकर कहा गया है कि होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, स्ट्रीट वेंडर से जुड़ी इन गतिविधियों के संबंध में सुस्पष्ट कानून तैयार करें। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कारावास और अर्थदंड की सजा सुनिश्चित होनी चाहिए। आगे कहा कि कुछ लोग अपनी पहचान छुपा असामाजिक तत्वों को खान-पान की वस्तुओं एवं पेय पदार्थ में मानव अपशिष्ट, अखाद्य, गंदी चीजों की मिलावट में रोकने की एक भी गतिविधि न हो। इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। लोगों के खाने-पीने में किसी भी तरीके की अगर मिलावट पाई जाए तो सख्त कार्रवाई हो।
What's Your Reaction?






