पलवल आईएनए न्यूज़: कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने भाजपा में जाने की चल रही खबरों को बताया राजनैतिक षड्यंत्र। 

Aug 27, 2024 - 15:15
 0  107
पलवल आईएनए न्यूज़: कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने भाजपा में जाने की चल रही खबरों को बताया राजनैतिक षड्यंत्र। 

  • पलवल हथीन में पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने कहा उनके बारे में गलत अफवहा फैलाई जा रही है 

पलवल। हथीन विधानसभा क्षेत्र से  कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा की मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है किसी के बहकावे में आकर किसी व्यक्ति विशेष के बारे में भ्रामक खबर चलाना मीडिया जगत का अपमान ही नही मीडिया के ऊपर किसी भी राष्ट्र की जनता के भरोसे के साथ धोखाधड़ी है। गौरतलब है की एक सोशल मीडिया चैनल ने पूर्व मंत्री हर्ष कुमार के बारे में भाजपा में जाने की झूठी खबर प्रसारित की थी जिसका खंडन करते हुए हर्ष कुमार ने कहा वह कांग्रेस में है और कांग्रेस से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.भाजपा में जाने की केवल भ्रामक अफवाह हैं। साथ ही उन्होंने कहा की वह चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं 

पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने कहा की एक सोशल मीडिया चैनल के  एक पत्रकार ने उनके भाजपा में शामिल होने की झूठी खबर प्रसारित की है जो पूरी तरह से निराधार है वह कांग्रेस में हैं और राहुल गांधी, सोनिया गांधी व भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनके नेता हैं । उन्होंने कहा की उक्त पत्रकार ने यह खबर राजनैतिक षड्यंत्र के तहत चलाई है। उन्होंने कहा की मीडिया पर इस तरह की झूठी  चर्चाएं चौथे स्तंभ के भरोसे को खराब करता है। हर्ष कुमार ने कहा की वह चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ आईएनए न्यूज़: 800 करोड़ से बदलेगी बुलंदशहर की सूरत, लगेंगे विकास के पंख।

लोक सभा के चुनाव में उन्होने कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन देकर वोट भी दिलवाये थे  हाल ही में हुई चौबीसी की पंचायत को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा की उन्होंने पार्टी पर किसी भी तरह का दबाव बनाने के लिए पंचायत आयोजित नहीं कराई खुद लोगों ने पंचायत का आयोजन किया था जिसमें सामाजिक तौर पर मुझे भी बुलाया गया जहां मैने लोगों से अपील की है की आप सब पूरी तरह से हथीन से चुनाव में जुट जाएं और कांग्रेस की मदद करें और अपने रिश्तेदारों को भी मुझे वोट देने की अपील करें उन्होने कहा की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और इलाके में खूब विकास कार्य किये जायेंगे  

पलवल हथीन से ऋषि भारद्वाज की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।