सम्भल न्यूज़: 9 अगस्त से कल्कि मंदिर का निर्माण शुरू।

- वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर बधाई देकर जन्मदिन पर एक पौधा लगाने का किया आह्वान
उवैस दानिश \ सम्भल। पूर्वी कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने वर्ल्ड कप में भारत की जीत की देशवासियों और पीएम को बधाई दी है उन्होंने जन्मदिन पर एक पौधा लगाने का आह्वान किया है वहीं कहा कि कल्कि जयंती के दिन नौ अगस्त से कल्कि मंदिर का निर्माण शुरु होगा।
कल्कि धाम में आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने टीएम इंडिया को भी जीत की बधाई देते हुए कहा कि टीम ने साबित कर दिया कि भारत नंबर वन हो गया है। पर्यावरण क्षेत्र में भारत को नंबर एक बनाने के पीएम के संकल्प पर उन्होंने कल्कि पीठ के सभी अनुयाइयों से जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ आदि के शुभ मौकों पर एक पेड़ लगाने का आह्वान किया कल्कि क्षेत्र में उन्होंने नि:शुल्क पौधा लगाने तथा पौधे को पाल कर उसे बढ़ा करने का पीठ की ओर से भरोसा दिया साथ ही उन्होंने पौधे पर पौधा लगाने वाले का जीवन पर्यंत नाम लिखे रखने का भरोसा दिया।
इस मौके पर उन्होंने कल्कि मंदिर के निर्माण का कार्यक्रम घोषित करते हुए कल्कि जयंती को नौ अगस्त से निर्माण शुरु करने का दाबा किया है मंदिर के निर्माण में करीब साढ़े चार साल का समय लगने की आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने बात कही है।
What's Your Reaction?






