शाहजहांपुर न्यूज़: डीएम ने क्षय रोगी को लिया गोद।

फै़याज़ सागरी \ शाहजहांपुर । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित निक्षय पोषण योजना के तहत क्षय रोगी (टीबी मरीज) वैष्णवी सक्सेना पुत्री जितेंद्र कुमार को जिलाधिकारी ने हेल्थ कार्ड देकर गोद लिया। डॉ. फैसल ने जानकारी देते हुए बताया कि वैष्णवी सक्सेना को एनपीवाई के तहत उपचार कर सहयाता प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त योजना अन्तर्गत वैष्णवी को अब तक 2 बार पोषण किट प्रदान की गई है।
What's Your Reaction?






