शाहजहाँपुर न्यूज़: सावन के प्रथम सोमवार को शिवालयों में उमड़े भक्त।
रिपोर्ट- फै़याज़ उद्दीन
- बाबा विश्वनाथ, बनखंडी नाथ मंदिर में शिव भक्तों की लंबी लंबी लाइन लगी रही
शाहजहाँपुर। सावन का माह भगवान भोलेनाथ की आराधना करने के लिए विशेष माना जाता है। मान्यता है कि सावन माह में भोलेनाथ की स्तुति कर मनचाहा वरदान मिलता है। इसी क्रम में सावन माह के प्रथम सोमवार को शिवालयों में भोले के भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुर न्यूज़: जिन मार्गो से कावड़ यात्रा गुजरती है उन रास्तों पर मीट बंद होना चाहिए ना कि पूरे शहर में : तनवीर खान
टाउन हॉल स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर, बाबा बनखंडी नाथ, मनोकरण मन्दिर में सुबह से भोलेनाथ के भक्तों की लंबी लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई। जिससे मंदिरों में भक्तों का तांता लग गया। जिसमें बूढे, बच्चे आदि महिलाओं ने जलाभिषेक के साथ साथ भोलेनाथ पर जल, बेलपत्र, धतूरा, फल, फूल आदि अर्पित कर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।
What's Your Reaction?