Shahjahanpur News: फ़ूड कार्नर में हुई हज़ारों की चोरी, दस कदम दूरी पर पिकेट पर बैठी रही पुलिस।
हरदोई बाईपास चौराहे पर स्तिथ रवि कारीगर छोले-भटूरे की से दुकान में बीती रात हज़ारो रुपयों का माल चोर साफ कर ले गए। बीती रात ...

शाहजहाँपुर। हरदोई बाईपास चौराहे पर स्तिथ रवि कारीगर छोले-भटूरे की से दुकान में बीती रात हज़ारो रुपयों का माल चोर साफ कर ले गए। बीती रात हरदोई बाईपास चौराहे पर रवि कारीगर की बांस टट्टे नुमा दुकान है जहां वह छोले भटूरे आदि बेंचते है। बीती रात चोरों ने दुकान में रखे गैस सिलेंडर सहित नगदी आदि चुरा ले गए। आपको बता दे कि दुकान से मात्र दस कदम की दूरी पर पुलिस पिकेट स्थापित है, दुकान में हुई चोरी सुरक्षा में बड़ी चूक है। रवि कश्यप के अनुसार चोरों ने दुकान के पीछे बांस से बने टट्टे को तोड़ दिया दुकान में रखी गुल्लक का ताला तोड़कर गल्ले से 400 रुपय एवं रेज़गारी, जंजीर से बंधे तीन गैस सिलेंडर और खाद्य सामिग्री मैदा, छोले, आटा आदि चोरी कर लिया। सुबह चौरी की जानकारी हुई तो वह परेशान हो गया और उसने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर चोरी खुलासे की मांग की है।
- रात्रि में पुलिस बन्द करा देती दुकानें, जिससे बढ़ गई चोरियों की घटनाएं
हरदोई बाईपास चौराहे पर हर समय चहल पहल रहती है जिससे चाय आदि की दुकानें देर रात्रि तक खुली रहती है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को चाय आदि मिल जाति है लेकिन पिछले करीब तीन माह से पुलिस ने सख्ती दिखाई और देर रात्रि तक खुलने बाली दुकानें रात्रि 10 बजे के बाद बन्द हो जाती है। जिससे पिछले तीन माह में हरदोई बाईपास चौराहे पर चाय पकौड़ी आदि की कई दुकानों में चोरी की घटनाएं हो चुकी है जिसमें एक चोर मौके से पकड़ा भी गया था।
What's Your Reaction?






