अवैध रूप से बनाए जा रहे थे पटाखे, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

Aug 26, 2024 - 02:28
 0  39
अवैध रूप से बनाए जा रहे थे पटाखे, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

सदर पुलिस ने बारूद के साथ दो भाइयों को हिरासत में लिया

शाहजहांपुर।

सदर बाजार पुलिस ने बड़ा ककरा मोहल्ले से भारी मात्रा में बारूद बरामद की है। ककरा मोहल्ले में बेल्डिंग के एक कारखाने में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। सदर बाजार की उस्मानबाग चौकी क्षेत्र के बाडूजई मोहल्ले के रहने वाले दो भाई अपने घर से कारखाना में बारूद ले जा रहे थे। भारी मात्रा में बने और अधबने पटाखे घर से बरामद हुए। पुलिस ने मौके से रंगे हाथों दो भाइयों को  हिरासत में लिया है। सीओ सिटी सौम्या पांडे ने बताया कि जो बारूद बरामद हुई है उससे ये लोग बिना लाइसेंस के अवैध रूप से पटाखे बनाया करते थे। जो दो लोग पकड़े गए हैं उनके घर से भी पटाखे बरामद हुए हैं। ये लोग बड़ा ककरा स्थित एक गोदाम में पटाखे बनाने के लिए बोरी में बारूद ले जा रहे थे। सीओ सिटी ने बताया कि अवैध रूप से पटाखे बनाने में कौन कौन शामिल है इसकी जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट फै़याज़उद्दीन साग़री

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow