हरदोई न्यूज़: जिलाधिकारी ने की जल जीवन मिशन के सम्बन्ध में समन्वय बैठक।
हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में जल निगम (ग्रामीण) के सफल क्रियान्वयन में व्यापक समन्वय को लेकर जनपद के विभिन्न ग्राम प्रधानों व सम्बंधित ठेकेदारों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधान योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें व लोगों को जागरूक करें।
उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजना का कार्य पूरा होने के बाद सड़कों को तत्काल बनवाया जाये। ग्राम वासियों से संवाद किया जाये। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जल निगम ए के त्रिपाठी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?