Hardoi News: जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा।
5 से अधिक शिकायतों के डिफाल्टर श्रेणी में आने पर उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की प्रगति के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय योजनाओं की प्रगति को विभागीय पोर्टल पर ससमय फीड किया जाये। आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये। उन्होंने ख़राब प्रगति वाले विभागों को कठोर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। 5 से अधिक शिकायतों के डिफाल्टर श्रेणी में आने पर उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
निर्माण कार्य में धीमी प्रगति वाली कार्यदायी संस्थाओं को उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में समय व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। जनसुनवाई में डी व ई श्रेणी में आने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाये। लगातार ख़राब श्रेणी में रहने पर सम्बंधित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Also Read- Hardoi News: केन्द्र सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष योगदान कर रही है: जय प्रकाश
उन्होंने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से जुड़े विभागों को सख्त निर्देश दिए कि प्रमाण पत्र जारी करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहतास कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?