हरदोई: उधारी के 10 रु. न देने पर पुलिस बुलाई, मामला जानकर सब हैरान

आरोप है कि गांव के ही संजय ने डेढ़ साल पहले उससे 10 रुपये की पुड़िया (गुटखा) उधार ली थी। इस बीच जितेन्द्र ने उससे कई बार अपने उधार के 10 रुपये मांगे लेकिन संजय ने उसे पैसे नहीं दि..

Dec 1, 2024 - 21:44
 0  48
हरदोई: उधारी के 10 रु. न देने पर पुलिस बुलाई, मामला जानकर सब हैरान
फोटो में दिव्यांग दूकानदार जितेन्द्र(बाएं) व उधार गुटखा लेने वाला संजय(दाएं)

By INA News Hardoi.

हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र के भंडारी गांव से एक अजीबो गरीब विवाद सामने आया। यहां एक ग्राहक ने डेढ़ साल पहले 10 रुपये की पुड़िया (गुटखा) उधार ली। दुकानदार ने उससे कई बार उधारी की रकम वापस मांगी लेकिन उसने नहीं दी। दुकानदार ने मामले की शिकायत डायल-112 पर कॉल कर की है। मामला सांडी थाना क्षेत्र के भंडारी गांव का है।

यहां दिव्यांग जितेन्द्र गांव में ही परचून की दूकान चलाता है। वह दूकान पर गुटखा और तंबाकू भी बेचता है। उसका आरोप है कि गांव के ही संजय ने डेढ़ साल पहले उससे 10 रुपये की पुड़िया (गुटखा) उधार ली थी। इस बीच जितेन्द्र ने उससे कई बार अपने उधार के 10 रुपये मांगे लेकिन संजय ने उसे पैसे नहीं दिए। इसको लेकर कई बार उनके बीच विवाद भी हुआ।

यह भी पढ़ें: हरदोई: 5 साल की बच्ची की मौत, परिजनों ने क्लीनिक संचालक पर आरोप जड़ा

जितेन्द्र का कहना है कि उधार के बाद संजय ने उसकी दुकान से सामान भी लेना बंद कर दिया। शनिवार को जितेन्द्र ने फिर से अपने उधारी के पैसे मांगे। संजय ने पहले की तरह पैसे देने से इनकार कर कर दिया। थक-हार कर जितेन्द्र ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस से शिकायत कर दी। पीड़ित को शिकायत सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के गांव में आते ही हड़कंप मच गया।

पुलिस ने शिकायतकर्ता दुकानदार जितेन्द्र और आरोपी संजय को बुलाया। दोनों से मामले की जानकारी ली गई। दुकानदार जितेन्द्र ने बताया कि संजय ने उससे डेढ़ साल पहले 10 रुपये की पुड़िया उधार ली थी। वह उसके रुपये नहीं दे रहा था। पुलिस के आने से पहले संजय ने जितेन्द्र के उधार की रकम वापस कर दी।  एएसपी मार्तंड सिंह ने बताया कि जिले के सांडी थाना क्षेत्र के भंडारी गांव का यह वीडियो है।

यह भी पढ़ें: हरदोई: पुलिस चौकी से सटी दुकान में सेंध लगाकर लाखों की चोरी, चोर पुलिस की पकड़ से दूर

पीड़ित ने 10 रुपये की उधारी ग्राहक द्वारा न दिए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। वह काफी दिनों से अपना पैसा मांग रहा था। लेकिन ग्राहक के द्वारा उसे पैसा नहीं दिया जा रहा था। इससे तंग आकर उसने डायल 112 पुलिस से मदद मांगी थी। मौके पर पहुंची पीआरबी टीम ने पीड़ित के पैसे ग्राहक से दिलवा दिए हैं। अब दोनों लोगों के मध्य विवाद की स्थिति खत्म हो गई है। उन्होंने बताया कि डायल 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुलह समझौता कर दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow