हरदोई: 5 साल की बच्ची की मौत, परिजनों ने क्लीनिक संचालक पर आरोप जड़ा
शाहाबाद के सिनेमा चौराहे स्थित खान क्लीनिक पर गए। यहां पर इस बच्ची का इलाज किया जा रहा था लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मासूम बच्ची की मौत हो ग...
By INA News Hardoi.
जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच शाहाबाद क्षेत्र से एक खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक एक 5 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गयी। परिजनों ने क्लीनिक के डॉक्टर पर आरोप लगाया है।
मौत की घटना के बाद मौजूद लोग
अपनी बच्ची की मौत का दृश्य देखकर मां, पिता सहित घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृत बच्ची की मां ने रोते हुए यह बताया कि उनकी 5 साल की बच्ची को बुखार था, जिसकी दवाई लेने के लिए वह शाहाबाद के सिनेमा चौराहे स्थित खान क्लीनिक पर गए।
यह भी पढ़ें: हरदोई: पुलिस चौकी से सटी दुकान में सेंध लगाकर लाखों की चोरी, चोर पुलिस की पकड़ से दूर
यहां पर इस बच्ची का इलाज किया जा रहा था लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मासूम बच्ची की मौत हो गयी। इस घटना के बाद परिजनों ने रोते बिलखते हुए आपबीती बताई और क्लीनिक के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। बता दें कि बीते 1 महीने में यह दूसरी घटना है, जब किसी झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से किसी की मौत का मामला सामने आया है।
रो-रोकर आपबीती बताती मृत मासूम बच्ची की मां
बहरहाल, इस मामले को लेकर अभी तक जिले का स्वास्थ्य महकमा मूक दर्शक बना हुआ है। जबकि मृत बच्ची की मां का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रो-रोकर वह आपबीती बताती नजर आ रही है।
What's Your Reaction?