सुल्तानपुर न्यूज़: इंजीनियर संतोष कुमार की पीट-पीटकर हत्या, संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला।
सुल्तानपुर। जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता की शनिवार सुबह उनके आवास पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब वो अपने किराए के घर में आराम कर रहे थे। किराए के घर में उनका संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला तो हड़कंप मच गया। जल निगम में तैनात सहायक अभियंता अपने एक साथी के साथ सुबह करीब 8.15 बजे एक्सईएन के आवास पर पहुंचा था। दोनों ने एक्सईएन के ड्राइवर संदीप को दही जलेबी लाने के लिए भेज दिया था। कुछ देर बाद जब ड्राइवर कमरे पर लौटा तो देखा कि एक्सईएन के मुंह पर टेप चिपका हुआ था और दोनों लोग उन्हें पीट रहे थे। ड्राइवर के शोर मचाने पर दोनों हमलावर वहां से भाग निकले। इसी बीच वहीं पास में रहने वाले जल निगम के कर्मचारी केदारनाथ को मारपीट की सूचना मिली तो वह अपने साथियों के साथ एक्सईएन के आवास पहुंच गए।
जानकारी के मुताबिक, जल निगम ग्रामीण के एक्सईएन संतोष कुमार (52) विनोबापुरी मोहल्ले में किराए के मकान में अकेले रहते थे। वह फरवरी 2023 से यहां तैनात थे। शनिवार सुबह 9.15 बजे संतोष को मरणासन्न हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. जांच में ये बात सामने आई है कि इंजीनियर की हत्या में विभाग के ही एक व्यक्ति का हाथ है. लिहाजा पहचान होने पर एसपी ने तत्काल उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया है। मृतक संतोष कुमार प्रयागराज के रहने वाले थे, लिहाजा उनके परिवार वालों को भी सूचना दे दी गई है। वहीं दूसरी तरफ इस तरह से एक इंजीनियर की उसी के घर में हुई निर्मम हत्या के बाद इलाके में भी हड़कंप मचा हुआ है।
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ न्यूज़: रेडियो एक्टिव एलिमेंट लीक होने की सूचना से मचा हड़कंप, जिम्मेदारों ने कहा कि सब ठीक है।
विभाग भी इस बात से स्तब्ध है। साथ ही उनके परिवार में भी कोहराम मचा हुआ है। इसके अलावा विभाग मे से ही किसी की इस मामले में शामिल होने की जानकारी के बाद से पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। एक्सईएन की हत्या की सूचना मिलते ही सुबह 9.30 बजे एसपी सोमेन बर्मा जांच करने उनके आवास पर पहुंचे। कुछ ही देर में डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना भी वहां आ गईं। फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलित कराए गए। डीएम कुछ देर बाद वहां से चली गईं लेकिन एसपी करीब दो घंटे तक जांच पड़ताल करते रहे। एक्सईएन संतोष कुमार मूलरूप से बलिया के रहने वाले थे। एक्सईएन का प्रयागराज में भी मकान है, जहां उनका परिवार रहता है। पुलिस अफसरों ने संतोष की मौत की सूचना उनके घरवालों को दे दी है। पुलिस को ड्राइवर पर भी शक है इसलिए उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ये घटनाक्रम उसी ने पुलिस से साझा किया है। हत्या में शामिल अधिकारी और उसके साथी की धरपकड़ के लिए एसपी सोमेन वर्मा ने चार टीमें लगा दी हैं।
What's Your Reaction?