हरदोई न्यूज़: गुरु के आशीष अनुग्रह से मनुष्य में शुभता-पवित्रता ,दिव्यता-उत्कृष्टता व परमानन्द  का जागरण होता है: सुनील सक्सेना

Jul 21, 2024 - 20:05
 0  66
हरदोई न्यूज़: गुरु के आशीष अनुग्रह से मनुष्य में शुभता-पवित्रता ,दिव्यता-उत्कृष्टता व परमानन्द  का जागरण होता है: सुनील सक्सेना

रिपोर्ट- अंबरीष कुमार सक्सेना

हरदोई। "गौरव जन कल्याण संस्थान"  द्वारा  "गुरुपूर्णिमा" के पावन अवसर पर जे के पब्लिक स्कूल में आयोजित 'पूज्य गुरुजनों के सम्मान समारोह में समाजसेवी सुनील कुमार सक्सेना ने कहा कि गुरु व्यक्ति ही नही अपितु परम् तत्त्व, विद्या, महनीय परम्परा और मोक्षप्रदाता सत्ता है। अविद्या अज्ञान के कारण जीवन में आने वाली अनेक विषमताओं, प्रतिकूलताओं और भ्रम-भय के समय दिव्य ज्ञान, अनन्त ऊर्जा और अपरिमित सामर्थ्य बनकर जो हमें अपने शाश्वत अविनाशी स्वरूप बोध के लिये प्रेरित करती है, वह है कल्याणकारी गुरुसत्ता । जिनके आशीष अनुग्रह से मानवीय चेतना में समाहित शुभता-पवित्रता ,दिव्यता-उत्कृष्टता व परमानन्द  का जागरण होता है। जिनकी असीम और अकारण कृपा से  दुर्बोध सुबोध, अलभ्य सुलभ व असम्भव सम्भव हो जाता है ।जो जीव को ब्रह्म बनाने की योग युक्ति प्रदान करते हैं, ऐसे  करुणानिधान परमेश्वर गुरुवर को बारंबार नमन करता हूँ। 

संस्थान के राष्ट्रीय सचिव गौरव श्रीवास्तव ने समस्त गुरुजनों तथा अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिन गुरुजनों की शिक्षा व मार्गदर्शन के कारण आज हम सभी समाज में सम्मानित  जीवन जी पा रहे है उनको संस्थान द्वारा सम्मानित करके हम गौरवान्वित हैं।
संस्थान के जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए गुरु  महिमा पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि आज संस्थान के सदस्यगणों ने अपने अपने पूज्य गुरुओं का माला, पटका, ट्राफी और सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया।

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर डॉ शीला पाण्डेय. डॉ. नरेशचन्द्रशुक्ल, राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव,ज्ञान स्वरुप श्रीवास्तव,  अदिति गौड़, रामेश्वर दयाल श्रीवास्तव, वीरेन्द्र सिंह राठौर, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, जे. के. शर्मा, जोजोमोन पैकड़ा, नवनीतसिंह राठौर, इसरार हुसैन सिद्‌दीकी, एस. के. पाण्डेय, अतुल कुमार गुप्ता तथा अमित कुमार शुक्ला एवं श्री परितोष अवस्थी को सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व यूएसए से पियानों का आनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों में शालिनी, प्रियांशी, पावनी , कृष्णा,प्रखर, प्रियंका, अविका,कृषांक तथा स्वास्तिक ने अपने गीतों से लोगों का मन मोह लिया। आज प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हरदोई के निशानेबाज यश प्रताप सिंह को भी प्रतिभा सम्मान पुरस्कार से नवाजा गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय की सेवानिवृत प्रधानाचार्या कुंजलता श्रीवास्तव को श्रीमती प्रतिभा सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

गौरव श्रीवास्तव व दीपिका श्रीवास्तव ने जे. के. पब्लिक स्कूल के निदेशक राजीव मोहन अवस्थी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह का शुभारंभ जे. के. पब्लिक स्कूल के निदेशक राजीव मोहन अवस्थी तथा पूज्य गुरुजनों ने माँ सरस्वती तथा गणपति के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर  तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पल्लवी मिश्रा ने माँ वीणापाणि व गुरुवंदना प्रस्तुत की।

इसे भी पढ़ें:-  हरदोई न्यूज़: उच्च शिक्षा राज्य मंत्री के 51 वे जन्म दिन पर रोगियों को फल वितरण।

इस अवसर पर संदीप गुप्ता , आशीष त्रिवेदी, दिलीप गुप्ता, हर्षित श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, स्वास्तिक, विकास श्रीवास्तव, अनूप मिश्रा, रेशमा गुप्ता,विनीता पाण्डेय, भरत पाण्डेय, संजय विक्रम सिंह, कैलाश गुप्ता, दिग्विजय सिंह, हरिवंश सिंह, इंद्रेश्वर नाथ गुप्ता, माधवी श्रीवास्तव, पुष्पलता, माधुरी , सुनीता, श्रष्टि, नैन्सी, शिवानी, दीपक, हर्षित, जय, विनोद श्रीवास्तव, यशवीर श्रीवास्तव, शिवम् सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।