उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा: एसपी नीरज कुमार जादौन ने केन्द्रों का निरीक्षण किया
हरदोई।
प्रदेश में चल रहीं उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा- 2023 को लेकर शुक्रवार को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के उपरांत एसपी नीरज कुमार जादौन ने परीक्षा केंद्रों का गहन निरीक्षण किया। एसपी नीरज कुमार जादौन ने परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे और वहां की आंतरिक व्यवस्थाओं की जांच पड़ताल की। वहां ड्यूटी पर तैनात कर्मियों से बातचीत कर उन्हें सजगता बरतने के निर्देश दिए, उन्होंने केंद्र निरीक्षकों को परीक्षा को सकुशल व नकल विहीन संपन्न कराने हेतु समुचित व्यवस्थाएं करने व कोई भी लापरवाही न बरतने के निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़ें - हरदोई: एसपी नीरज कुमार जादौन ने 67 शिकायतों को सुना, शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश
एसपी ने कहा कि परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के अतिरिक्त किसी भी अन्य व्यक्ति को केंद्र परिसर के भीतर प्रवेश न दिया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से क्रियाशील हों और पुलिस परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हो, इसके लिए पूर्ण प्रयास करें। इस बीच एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
What's Your Reaction?