हरदोई: दहेज को लेकर हुई मारपीट में युवती की मौत, पुलिस ने 1 को पकड़ा
हरपालपुर-हरदोई।
कोतवाली थाना इलाके में दहेज को लेकर युवती के साथ मारपीट करने व उसके बाद युवती की मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 13 अगस्त को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया कि संजू पुत्र सत्यप्रकाश, मोरकली पत्नी हंसराम, सत्यप्रकाश पुत्र रामप्रसाद, निलेश पुत्र सत्यप्रकाश व हंसराम पुत्र सत्यप्रकाश निवासीगण गांव तिथिगांव थाना हरपालपुर हरदोई ने दहेज की मांग को लेकर युवती के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। उक्त मामले में पुलिस ने संजू उर्फ संजेश पुत्र सत्यप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है जबकि शेष अभियुक्तों की तलाश अभी जारी है।
What's Your Reaction?