हरदोई: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

Aug 30, 2024 - 00:24
 0  55
हरदोई: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

हरदोई।

अपर जिला जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई भूपेन्द्र प्रताप ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई राज कुमार सिंह के सरंक्षण एवं अनुमति से एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वावधान में गुरूवार को जिला स्पोर्ट स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

अपर जिला जज द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के स्मृति चित्र पर पुष्प अर्पित कर स्टेडियम में उपस्थित बच्चो को जीवन में खेल के महत्व के बारे में जागरूक किया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विषय मे विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस अवसर उप क्रीड़ा अधिकारी मंजू शर्मा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक अभिषेक अवस्थी, पी0एल0वी0 मोहमद सिराज, स्टेडियम के कोच व अन्य स्टॉफ आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow