क्या सम्भल में ज़मीन के नीचे अकूत खज़ाना, जाने क्या है मामला।
उवैस दानिश \ सम्भल में एक संत ने जमीन के नीचे अकूत खजाना होने का दाबा किया है जमीन खुदवाने को संत ने एसडीएम को एक पत्र भी दिया है संत ने करीब एक ट्रक खजाना होने का दाबा किया है। स्थानीय प्रशासन खुद को इस मामले से अलग रखे हुए है इ मसले पर अधिकारी कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं हैं।
पूरा मामला गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव बाघऊ स्थित खेड़ेश्वर मंदिर इलाके का है। मंदिर में रहने वाले संत धर्मदास का दाबा है यहां जमीन में एक ट्रक खजाना है स्वप्न में उन्होंने खजाना देखा है। खजाने की खुदाई के लिए संत ने मौके हवन आदि सभी कर्मकांड पूरे करने का दाबा किया है वहीं एसडीएम को पत्र देकर खजाना खुदवाने की मांग की है। संत का ये भी दाबा है कि उन्होंने दिल्ली से मशीन मंगा कर जांच कराई है जिसमें खजाना होने की पुष्टि हुई है।
बाबजूद संत जमीन में खजाना होने के अपने दाबे पर कायम है। वहीं इस ग्राम सभा क्षेत्र के प्रधान के पति ने खजाने की जानकारी से इंकार किया है हालांकि उनका कहना है बड़े बूढ़े कंकड़ पत्थर निकलने की बात पहले से कहते आए हैं मगर अभी तक किसी ने खजाना देखा नहीं है बगैर देखे वे कुछ नहीं कह सकते।
What's Your Reaction?