Hardoi News: मेंहदी घाट के निकट बाबटमऊ में विद्युत शवदाहगृह हेतु भूमि का किया गया चिन्हांकन।
विद्युत शवदाहगृह हेतु गठित समिति के सदस्यों द्वारा मेहंदी घाट के निकट बाबटमऊ गांव का निरीक्षण...
हरदोई। जिला गंगा समिति, हरदोई की बैठकों में विशेष विषय विद्युत शवदाह गृह निर्माण हेतु जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी, बिलग्राम की अध्यक्षता में एक समिति गठित कर, आगामी बैठक के पूर्व भूमि उपलब्धता की रिपोर्ट प्रेषित प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए थे।
विद्युत शवदाहगृह हेतु गठित समिति के सदस्यों द्वारा मेहंदी घाट के निकट बाबटमऊ गांव का निरीक्षण कर, भूमि की उपलब्धता एवं आवागमन के रास्ते की व्यवस्था आदि का सर्वे किया गयाद्य समिति के सदस्यों में अशोक सिंह अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक,विनय कुमार सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अश्वनी कुमार मिश्र, जिला परियोजना अधिकारी मौके पर निरीक्षण हेतु उपस्थित रहे।
Also Read- Hardoi News: जिलाधिकारी ने की बीडीओ व पंचायत सचिवों के प्रतिनिधियों से बात।
जिला परियोजना अधिकारी, ने बताया, कि उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति ने भूमि का चयन कर लिया है। जिसकी विस्तृत आख्या तैयार कर उपजिलाधिकारी, बिलग्राम के स्तर से जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। निरीक्षण के समय स्थानीय ग्राम प्रधान, आम जनमानस, लेखपाल, कानूनगो आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?