Hardoi News: सम्पूर्ण समाधान दिवस में DM व SP ने सुनीं जन समस्याएं, शीघ्र निस्तारण को दिए निर्देश

SP नीरज कुमार जादौन ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि गांवों की सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराने में राजस्व विभाग की टीम का सहयोग करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों में सबसे ...

Mar 1, 2025 - 23:56
 0  125
Hardoi News: सम्पूर्ण समाधान दिवस में DM व SP ने सुनीं जन समस्याएं, शीघ्र निस्तारण को दिए निर्देश

By INA News Hardoi.

हरदोई की सवायजपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता करते हुए DM एमपी सिंह ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह में शासन की मंशा के अुनरूप होना चाहिए। इस दौरान निष्पक्षता एवं गुणवत्ता का ध्यान रखकर लोगों को न्याय दिलाना सुनिश्चित करें।SP नीरज कुमार जादौन ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि गांवों की सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराने में राजस्व विभाग की टीम का सहयोग करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों में सबसे अधिक पट्टे की भूमि एवं अन्य सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों की थीं। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए DM ने तहसील के समस्त कानूनगों तथा लेखपालों को निर्देश दिये कि अपनी ग्राम पंचायतों की सभी पट्टे एवं अन्य सरकारी भूमि का चिन्हाकन करें। भूमि को कब्जा मुक्त करायें। साथ ही बार-बार गरीबों की पट्टे एवं अन्य सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के विरूद्व भूमाफिया एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करें।DM ने कहा कि भूमाफिया किसी भी गरीब की जमीन को कब्जा ना करें। पुलिस और राजस्व विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें। जिससे पीड़ित को बार-बार न्याय के लिए भटकना ना पड़े। अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा दोबारा शिकायत की जाती है, तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों का तत्परता पूर्ण निस्तारण करें।इसमें लापरवाही की तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। SP ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त जनशिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गए। राजस्व विभाग व पुलिस विभाग को आपस में समन्वय स्थापित कर संयुक्त टीम के माध्यम से मौके पर पहुंचकर भूमि विवादों का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow