Hardoi News: इनरव्हील क्लब ऑफ हरदोई डीओडी की नई कार्यकारिणी का गठन, पारुल तिवारी बनीं अध्यक्ष।
अंतर्राष्ट्रीय महिला सामाजिक संस्था इनरव्हील क्लब ऑफ हरदोई डीओडी की वर्ष 2025-26 की नई कार्यकारिणी का गठन प्रतिष्ठित लॉन ...
हरदोई। अंतर्राष्ट्रीय महिला सामाजिक संस्था इनरव्हील क्लब ऑफ हरदोई डीओडी की वर्ष 2025-26 की नई कार्यकारिणी का गठन प्रतिष्ठित लॉन में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा ने नव निर्वाचित अध्यक्ष पारुल तिवारी को पिन व कॉलर पहनाकर कार्यभार सौंपा। पूर्व अध्यक्ष सुप्रिया सेठ ने नये दायित्व के रूप में नवनिर्वाचित अध्यक्ष को चार्ज सौंपा। चार्टर प्रेसिडेंट चित्रा बाजपेई ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।
इनरव्हील क्लब की नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष इन्दुबाला शुक्ला, सचिव सोनिया मिश्रा, कोषाध्यक्ष प्रीति तिवारी और आईएसओ सोहिनी दीक्षित बनायी गयीं। संपादक का दायित्व नीलम सिंह के हाथों में दिया गया। सीपीसीसी रागिनी तिवारी को भी पदभार ग्रहण कराया गया।
इनरव्हील क्लब द्वारा प्रदत्त मेधा सम्मान से इस बार प्रतिभाशाली सीए सिमोनापुरी को सम्मानित किया गया जो उनकी अनुपस्थिति में उनकी माता को डॉ. शिवानी मिश्रा, डॉ. सोहिनी दीक्षित, डॉ. कृतिका बाजपेई के साथ मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत प्रेमावती ने प्रदान किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बदलाव नवीनता का द्योतक है। साथ ही राष्ट्र व समाज के प्रति कुछ नया और कुछ अलग करने के लिए नयी जिम्मेदारियों को जन्म देता है। जिससे अपने दायित्वों के प्रति नयी पीढ़ी भी सचेत हो सके, कुछ सीख सके।
क्लब के पदाधिकारियों के चयन के क्रम में अनीता मिश्रा, गीता त्रिवेदी, विभा सिंह, मंजू वर्मा एवं प्रज्ञा अग्रवाल को नए सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण कराई गई। साथ ही अन्नपूर्णा दिवस पर दो वृद्ध महिलाओं को खाद्य सामग्री वितरित की गई।नव निर्वाचित अध्यक्ष पारुल तिवारी व उपस्थित सभी सदस्यों ने समाजसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। नवीन कार्यकारिणी द्वारा सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया गया।
Also Read- Hardoi News : कासिमपुर में जुआ अड्डे पर पुलिस की छापेमारी, चार आरोपी गिरफ्तार, नकदी और ताश बरामद
What's Your Reaction?