Hardoi News: शल्य चिकित्सा अनुदान के लिए करे आवेदन- संजय कुमार निगम
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी संजय कुमार निगम ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ०प्र० द्वारा....
हरदोई: जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी संजय कुमार निगम ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ०प्र० द्वारा शल्य चिकित्सा अनुदान योजनान्तर्गत श्रवण बाधित/मूकबधिर बच्चों एवं शारीरिक दिव्यांग (हाथ-पैर से दिव्यांग) बच्चों की दिव्यांगता निवारण हेतु काक्लियर इम्प्लाण्ट एवं पोलियों करेक्टिव सर्जरी करायी जाती है।
कॉक्लियर इम्प्लाण्ट (03 वर्ष से 06 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों) हेतु प्रति लाभार्थी रू0 6.00 लाख एवं प्रति पोलियों करेक्टिव सर्जरी (05 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों) हेतु रू0 10000/-प्रति सर्जरी की सीमा तक सरकार द्वारा अनुदान निर्धारित है। इसकी पात्रता हेतु दिव्यांग प्रमाण पत्र (यू०डी०आई०डी०), आधार कार्ड, अभिभावक की आय बी०पी०एल० श्रेणी की आय सीमा के दो गुने से अधिक न हो, उ०प्र० का मूल निवासी हो, कॉक्लियर इम्प्लाण्ट हेतु आयु 03 वर्ष से 06 वर्ष एवं पोलियों करेक्टिव सर्जरी हेतु 05 वर्ष से 14 वर्ष से अधिक न हो।
उन्होंने कहा कि जनपद के ऐसे श्रवण बाधित/मूकबधिर बच्चे जिनकी आयु 03-06 वर्ष के मध्य हो, जिन्हें कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी कराने हेतु इच्छुक है, वे अपना अपना चिकित्सकीय परीक्षण निदेशालय स्तर से नामित विनायक कॉस्मेटिक सर्जरी एण्ड लेजर सेंटर 1/127 विपुल खण्ड गोमती नगर से कराकर आवेदन पत्र कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में उपलब्ध करायें तथा पोलियों करेक्टिव सर्जरी हेतु इच्छुक दिव्यांगजन कार्यालय से सम्पर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
What's Your Reaction?