Hardoi News: निबन्ध प्रतियोगिता में 34 विद्यार्थी अव्वल, एसपी ने सम्मानित किया
गुरुदेव ज्ञान मन्दिर स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा निशि, भारती इंटर कालेज की क्लास 11 की छात्रा मलिक सानिया, डॉक्टर अजहर खान, दुर्गा मिश्रा, आराध्या सिंह, प्रांशी तिवारी, नम्रता त्रिपाठी, प्रिया...
By INA News Hardoi.
निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 34 छात्र, छात्राओं को एसपी नीरज जादौन ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। थाना परिसर में एसपी ने निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए इंस्पेक्टर ब्रजेश राय को बधाई दी। एसपी ने कहा कि बच्चियों को सुरक्षित रखने आदि के जो भी उपाय हो वह लिखकर भेजें। अच्छे आइडिया देने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। डी फार्मा के छात्र आशीष कश्यप ने सबसे अच्छा निबन्ध लिखा। समाज मे शिक्षा का महत्व, चोरी रोकने के लिए सेंसर व अलार्म का प्रयोग आदि पर बताया।
गुरुदेव ज्ञान मन्दिर स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा निशि, भारती इंटर कालेज की क्लास 11 की छात्रा मलिक सानिया, डॉक्टर अजहर खान, दुर्गा मिश्रा, आराध्या सिंह, प्रांशी तिवारी, नम्रता त्रिपाठी, प्रिया, नेहा पाल आदि को एसपी ने प्रशस्ति पत्र, मेडल व नगद रुपया देकर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। जनपद में लगभग 1200 स्कूलों में पिंक पेटिका लगवाई गई है।
तीन महीने में 55 शिकायतें प्राप्त हुई है। छात्राओं से कहा कि कोई ब्लैकमेल करे तो पुलिस के साथ परिजनों को बताएं। वीडियो कॉल, किसी अपरचित की फोन कॉल आए और वह पैसों की मांग कर डराए, धमकाए तो डरें नही।
स्मार्ट चोर इंटरनेट से चोरी करते है। सावधानी और सतर्कता ही बचाव है। स्टूडेंट्स को सोशल मीडिया से दूर रहने की अपील की। राकेश रंजन त्रिवेदी भाजपा मंडल अध्यक्ष, सीओ अनुज मिश्रा, इंस्पेक्टर अरविंद राय, ब्रजेश राय, पाली थाना प्रभारी सोमपाल गंगवार, कांस्टेबल तेजवीर, ब्रजेन्द्र, गुरजीत आदि रहे।
जिसके लिये अर्हता और निबन्ध का विषय निम्न था-
स्नातक, उच्च वर्ग व जन सामान्य के लिये -
- आप जिस गाँव / कस्बा अथवा मोहल्ले में निवास करते हैं उनकी प्रमुख समस्याओं पर चर्चा करें।
- आप अपने गाँव / कस्बा अथवा मोहल्ले को भविष्य में कैसा देखना चाहते हैं, वैसा बनाने के उपाय पर चर्चा करिये।
- गाँव / कस्बा अथवा मोहल्ले में होने वाली चोरियों को रोकने में सीसीटीवी कैमरे के महत्व पर प्रकाश डालिये एवं गाँव में होने वाले पशु चोरी के कारणों व रोकने का भी उपाये सुझाएं।
- चोरी रोकने के अन्य तरीके सुझाएं।
कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिये -
- साइबर अपराध कितने प्रकार के होते हैं?
- साइबर अपराध रोकने में सीसीटीवी कैमरों के महत्व पर प्रकाश डालें।
- साइबर अपराध रिपोर्ट करने के क्या क्या विकल्प हैं।
- साइबर अपराध रोकने के अन्य आधुनिक उपाय सुझाएं।
कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिये -
- जनता के पास पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराने के क्या क्या विकल्प मौजूद हैं?
- पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा स्कूलों में चलाये जा रहे पिंक शिकायत पेटिका के महत्व पर प्रकाश डालें।
- पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिये जनता के बीच चलाये जा रहे जागरुकता कार्यक्रमों यथा मिशन शक्ति, साइबर जागरुकता आदि पर भी प्रकाश डालें।
- पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के अन्य आकर्षक उपाय भी सुझाएं
निबन्ध लेखन की निम्नलिखित शर्तें -
- निबन्ध हस्त लिखित, साफ अक्षरों में, पठनीय और मौलिक होना चाहिये, टाइप नहीं
होना चाहिए। - निबन्ध अपने अनुभवों पर आधारित और यथार्थपरक होना चाहिए।
- निबन्ध में अपने अपने थाना क्षेत्र की समस्या को प्राथमिकता दें।
- निबन्ध में उल्लिखित विषयों पर पुलिस प्रशासन की भूमिका का भी ध्यान रखा जाये।
- निबन्ध A-4 साइज के 05 पन्नों/ 1500 शब्दों तक हो सकता है
- निर्धारित तिथि व समय सीमा के बाद निबन्ध स्वीकार नहीं होगा।
- प्रतियोगिता का निर्णायक समिति द्वारा किया गया निर्णय अंतिम होगा।
- निबन्ध दिनांक 10/02/2025 को शाम 05.00 बजे तक देना होगा।
निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में कुल 34 प्रतिभागियों नें प्रतिभाग किया जिसमें 09 प्रतिभागियों को प्रथम स्थान, 06 प्रतिभागियों को द्वितीय स्थान तथा 19 प्रतिभागियों को तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है। सभी प्रतिभागियों को उनको प्राप्त श्रेणीवार पुरस्कृत किया गया।
What's Your Reaction?