MP: एम्बुलेंस के सही समय से न पहुँचने और इलाज में देरी होने से हुई 8 वर्षीय बच्चे की मौत..

Sep 8, 2024 - 16:25
 0  43
MP: एम्बुलेंस के सही समय से न पहुँचने और इलाज में देरी होने से हुई 8 वर्षीय बच्चे की मौत..

बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों ने बीएमओ और तहसीलदार की गाड़ी रोक कर किया प्रदर्शन, बीएमओ के सामने हाथ जोड़ते नजर आए परिजन

INA News Madhya Pradesh(M.P.)

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में 5 भाजपा विधायक और एक सांसद जो कि अब केंद्रीय मंत्री भी है फिर भी आज भी ग्रामीण अंचलों में एम्बुलेंस समय पर न पहुंच पाने और इलाज न मिलने के कारण लोग काल के गाल में समा जाते है ऐसा ही एक ताजा मामला जिले भीमपुर ब्लॉक के ग्राम मोहटा से सामने आया है जहाँ समय पर डॉक्टर,एंबुलेंस नहीं मिलने से एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई जिसको  लेकर नाराज़ ग्रामीणों ने बीएमओ तहसीलदार गाड़ी रोक कर प्रदर्शन किया । बता दें कि घटना के दिन परिजन उपस्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य द्वार के सामने मदद की गुहार लगाते रहे लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। जब रात में बैतूल पहुँचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि संस्कार की मौत हो चुकी थी।

कविता  बारपेटे ( एन एम)

दरसअल भीमपुर ब्लॉक के मोहटा के रहने वाले 8 वर्षीय मासूम संस्कार पिता रामदीन की मौत हो गई ग्रामीणों ने बताया कि रात में एंबुलेंस सुविधा की कमी और डाक्टरों की कमी के कारण मासुम बालक की मौत हो गई संस्कार अचानक रात्रि में बीमार हो गया उसकी हालत बिगड़ने पर उसे पहले घर के सामने ही बने उपस्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे भीमपुर हॉस्पिटल रेफर किया गया। वहां, इलाज के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद उसे बैतूल ले जाने को कहा गया  पर परिजनों को 108 एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल सकी,  बैतूल जाते समय रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया । ग्रामीणों के मुताबिक उनका कहना है एंबुलेंस समय पर मिल जाती और डॉक्टर तो आज हमारा संस्कार बच जाता  उपस्वास्थ्य केन्द्र में रात के समय विशेष डॉक्टरों की कमी भी इस समस्या को बढ़ाती है परिजन वापस सुबह आने के बाद मोहटा उपस्वास्थ्य केंद्र में नारेबाजी करने लगे स्वास्थ्य विभाग हाय हाय के नारे लगाते रहे।

डॉ दीपक निगवाल( बीएमओ)

ग्रामीण तहसीलदार के सामने भीमपुर बीएमओ का मोहटा बुलवाने के लिए अड़े रहे तहसीलदार और बीएमओ की गाड़ी को रोककर ग्रामीण प्रदर्शन करते रहे और अपनी मांग करते रहे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा में डॉक्टर उपलब्ध होना चाहिए रात्रि में ऐसी ग्रामीणों को समस्या बनी तो कोन इलाज करेगा ग्रामीणों ने अपने गांव के जनप्रतिनिधि को भी उल्टा सीधा कह डाला इनको जिताना भी बेकार है ग्रामीणों की कोई समस्या का हल नहीं करते है यहां पर अस्पताल बना है तो डॉक्टर भी होना चाहिए नहीं तो हम लोग कहां जाएंगे  । ग्रामीणों को बीएमओ दीपक निगवाल ने कहा आप लोग हाथ की मत जोड़िए हमें आपकी सेवा ही करना है हम आपकी सेवा के लिए है।

रिपोर्ट: शशांक सोनकपुरिया, बैतूल-मध्यप्रदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow