रायबरेली न्यूज़: चोरियों पर हो रही है चोरियां, थाना प्रभारी को दे रही चुनौतियों- 15 दिन के अंदर लगभग आधा दर्जन हुई चोरियां ।

Jun 12, 2024 - 19:49
 0  65
रायबरेली न्यूज़: चोरियों पर हो रही है चोरियां, थाना प्रभारी को दे रही चुनौतियों- 15 दिन के अंदर लगभग आधा दर्जन हुई चोरियां ।

चोरों के हौसले बुलंद पुलिस गस्त की खुल रहीं है पोल

रायबरेली। बीते 15 दिन के अंदर बछरावां थाना क्षेत्र के तहत लगभग आधा दर्जन  से अधिक चोरियां कर चोरों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं।वही स्थानीय पुलिस चोरियों पर लगाम लगाने में नाकाम एवं पस्त दिखाई दे रही है।जो स्थानीय पुलिस की गस्त की पोल खोलती हुई बछरावां थाना प्रभारी को खुलेआम चोरियों पर विराम लगाने की चुनौती पेश कर रही हैl 

ये हैं जल्द हुई चोरी की घटनाएं

केस -1 चोरी की पहली घटना बीते 27 मई की रात की है, जब थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुबंस खेड़ा मजरे इचौली में स्थित काली माता के मंदिर में चोरों ने 21-21 किलो के 2 घंटे पारकर वहीं से थाना प्रभारी के सामने पहली चुनौती पेश कीl 


केस -2 दूसरी घटना 5 मई की रात की है, जब थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीवा गाँव की है जहाँ चोरों ने चोरों ने शिव मंदिर से लगभग 25 से 30 किलो घंटे पार कर थाना प्रभारी को एक और चुनौती देते हुए उनकी सक्रियता पर गहरा आघात कर रहे हैंl  

केस-3  वही चोरी की तीसरी घटना 31 मई की है, जब थाना क्षेत्र के देवईया मजरे इचौली गांव की है, जहां पर देवाई वीर बाबा मंदिर से चोर लगभग 15 से 20 किलो घंटे उड़ा ले गए और पुलिस की गस्त पर तमाचा मारते हुए पुलिस के सामने एक और नई चुनौती पेश कर दीl

केस-4 वही चोरी की चौथी घटना 8 जून की है, थाना क्षेत्र के अघौरा गांव की है, जहां के रहने वाले रघुवर के घर में चोरों ने घर के अंदर घुसकर अलमारी व बक्से का ताला तोड़ दिया और अलमारी में रखें नगद ₹10000 सहित करीब डेढ़ लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात पार कर ले गए घटना की सूचना प्रार्थना पत्र के माध्यम से प्रार्थी द्वारा पुलिस को भी दी गईl परंतु कर अभी भी नौ दो ग्यारह हो रहे हैं चोरो से पुलिस कोसो दूर दिखाई दे रही हैl

केस -5 पांचवीं घटना थाना क्षेत्र के बबुआ खेड़ा मजरे राजामऊ निवासी अब्दुल कादिर पुत्र बाबू के घर की है जहां 9 जून को प्रार्थी दावत में गया था जब वह 11 जून को अपने घर वापस लौटा तो उसके घर में चोरों ने दिवाल में सेंध कर ₹12000 नगदी समेत लगभग डेढ़ लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात पार कर दिएl 


केस -6 छठवीं घटना 2 जून की रात की है, जब थाना क्षेत्र के अंतर्गत कलुई खेड़ा मजरे राजमऊ गांव की है जहां के रहने वाले सालिकराम पुत्र हरिश्चंद्र ने थाने में नामजद प्रार्थना पत्र देते हुए यह बताया कि उसके घर से  ₹30000 नगद समेत लाखों रुपए सोने चांदी के जेवरात चोर उठा ले गया जिसकी सूचना उन्होंने प्रार्थना पत्र के माध्यम से स्थानीय थाने में दीl परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुईl

ताबड़तोड़ चोरियों से परेशान लोग

 बछरावां थाना क्षेत्र में 15 दिनों के अंदर हुई लगभग आधा दर्जन ताबड़तोड़ चोरियों को मद्देनजर रखते हुए अगर यह कहा जाए की वर्तमान थाना प्रभारी चोरों पर लगाम लगाने के साथ-साथ निष्क्रिय दिखाई दे रहे हैं तो कतई गलत नहीं होगा, क्योंकि बीते कुछ वर्ष पूर्व बछरावां थाना प्रभारी के पद पर तैनात रहे राकेश सिंह ने जब थाना क्षेत्र में चोरियों पर लगाम लगाते हुए लगातार खुलासा करने के साथ-साथ चोरों के अंदर जो भय व्याप्त किया था उसका असर अभी तक दिखाई दे रहा थाl परंतु वर्तमान थाना प्रभारी के कार्यकाल में चोर उन्हें खुले आम चुनौती देते हुए निरंकुश होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जो वर्तमान थाना प्रभारी के लिए एक बड़ी जटिल समस्या का रूप धारण कर रही हैl 

क्या बोले जिम्मेदार 

बछरावां थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ हो रही चोरियों संबंध मे जब संवाददाता ने क्षेत्राधिकारी महाराजगंज यादुवेंद्र पाल से दूरभाष के माध्यम से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि घटनाओं की जानकारी है जल्द ही इन चोरियों का खुलासा किया जाएगाl

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।