हरदोई न्यूज़: बच्ची की हत्या मे नामजद आरोपी निकला निर्दोष, चाचा ने ही शराब के नशे मे की थी बच्ची की हत्या।
हरदोई। टडियांवा थानाक्षेत्र मे एक आठ वर्षीय बालिका की हत्या मे नामजद आरोपी पुलिस की विवेचना मे निर्दोष निकला जबकि बच्ची की हत्या उसके चाचा ने ही शराब के नशे मे की थी। पुलिस ने बच्ची के हत्यारे चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि टडियांवा थानाक्षेत्र मे एक आठ वर्षीय बालिका गत 19 जून 2024 को दोपहर एक बजे के लगभग गांव के बाहर बाग मे महुआ बीनने गयी थी लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद वह घर वापस नही लौटी। जब उसकी खोजबीन की गयी।
तब बाग मे महुआ के पेड के पास उसकी चप्पले तथा कपडे पडे मिले जबकि उसका शव महुआ के पेड से पचास मीटर दूर गन्ने तथा बृक्षो की पत्तियो से ढका पाया गया। इस संबंध मे मृतक बच्ची के पिता ने टडियांवा थाने मे गांव के ही निवासी राघवेन्द्र के विरुद्ध हत्या के आरोप मे मुकदमा पंजीकृत कराया था।
विवेचना के दौरान आरोपी राघवेन्द्र से पूछताछ करने एवं अन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस को पता चला कि राघवेन्द्र ने इस घटना को अंजाम नही दिया था बल्कि बच्ची की हत्या उसके परिवार के ही चाचा छुन्नू पुत्र रामस्वरूप ने की है।
पुलिस ने जब छुन्नू को गिरफ्तार किया तथा कडाई से पूछताछ की तब उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुये पुलिस को बताया कि घटना बाले दिन उसने शराब के नशे मे जब बच्ची को बाग मे अकेला देखा तब उसने गलत काम करने का प्रयास किया लेकिन बच्ची के चिल्लाने पर उसने उसकी नाक तथा मुंह दबा दिया जिसके चलते दम घुटने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 302/201/376एबी तथा पाक्सो एक्ट की धारा 5 एम/6 के तहत उसे न्यायालय मे प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
What's Your Reaction?