Hardoi News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई दिशा की बैठक की तैयारी बैठक, दिए आवश्यक निर्देश।
आंकड़े स्पष्ट रूप से प्रस्तुत न करने पर उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश ...
हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आगामी दिशा की बैठक की तैयारी बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक में शीर्ष अधिकारी ही उपस्थित रहें। पिछली बैठक के कार्यों की अनुपालन आख्या स्पष्ट रूप से तैयार की जाये। आख्या तथ्यों पर आधारित होनी चाहिए। नलकूप विभाग को निर्देश दिए कि बन्द नलकूपो की सूची व उनके बन्द होने के कारणों का आख्या में स्पष्ट उल्लेख किया जाये।
ख़राब नलकूप ठीक कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाये। अधिशाषी अभियंता नलकूप को विभाग से सम्बंधित आंकड़े स्पष्ट रूप से प्रस्तुत न करने पर उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि बिजली से सम्बंधित शिकायतों को गंभीरता से लिया जाये। सड़कों की समीक्षा के दौरान पूर्व की बैठक में उठाये गए विषय पर आशातीत प्रगति न होने पर उन्होंने पीएमजीएसवाई के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए
पूर्ति विभाग को उन्होंने निर्देशित किया कि मॉडल शॉप राशन कार्ड सत्यापन, राशन वितरण आदि की सम्पूर्ण सूचना संकलित रखी जाये।मॉडल शॉप का कार्य पूर्ण न करने वाले अधिशाषी अधिकारियों का उन्होंने वेतन रोकने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?