Hardoi News: हरदोई जेल से फरार कैदी गिरफ्तार, 25 हजार के इनामी कैदी को लोनार पुलिस ने दबोचा।
लोनार थाना पुलिस ने फरार कैदी जयहिन्द को गिरफ्तार कर लिया।
हरदोई जिला कारागार में बंद विचाराधीन कैदी 3 सितंबर को जेल सुरक्षा कर्मियों की अभिरक्षा से फरार हो गया था। जिसको लोनार थाना पुलिस ने फरार कैदी जयहिन्द को गिरफ्तार कर लिया।
जिला कारागार से फरार जयहिन्द, जो मु.अ.सं. 129/24 धारा 380/411 भादवि से जुड़े मामले में जेल में बंद था, उसे जेल वार्डर भोलाराम यादव और गौतम वर्मा की अभिरक्षा में सफाई कार्य के लिए बाहर निकाला गया था, जहां से वह मौका पाकर फरार हो गया था। बंदी के फरार होने पर कोतवाली शहर पुलिस ने मु.अ.सं. 560/24 धारा 261/262 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। गिरफ्तारी के लिए कई टीमे गठित की गई थी। जिसमे लोनार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फरार अभियुक्त पर ₹25000 का इनाम भी घोषित किया गया था।
Also Read- UP government prepares master trainers to improve staff conduct in government hospitals
What's Your Reaction?