शाहजहांपुर न्यूज़: छापेमारी कर 20 खाद्य पदार्थ के नमूने भरे गए।

रिपोर्ट- फै़याज़उद्दीन साग़री
शाहजहांपुर। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश तथा उमेश प्रताप सिंह, जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में सहायक आयुक्त (खाद्य) चन्द्रशेखर मिश्र के निर्देशन में बागीश मणि त्रिपाठी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने 14 अगस्त से 18 अगस्त तक छापामार कार्यवाही करके शाहजहांपुर से कुल 20 खाद्य पदार्थ के नमूने लिए।
इसे भी पढ़ें:- बलिया न्यूज़: रंगमंच पर जीवंत हुआ बलिया का बागी इतिहास- क्रांति 1942 बलिया नाटक में साहस और बलिदान की दिखी अद्भुत मिसाल।
पनीर के 3 नमूने, बूंदी के लडडू के 3 नमूने, दूध के 5 नमूने, खोया के 2 नमूने, छेना मिठाई एवं दूध की लॉज के 5 नमूने, सेवई का 1 नमूना, बेसन का 1 नमूना लिया। इन नमूनों को जॉच हेतु प्रयोगशाला को भेजा गया। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम में अनिल प्रताप सिंह, वरुण कुमार, सौरम सोनी, मनोज कुमार, अजीत सिंह, मनोज श्रीवास्तव, कृपा शंकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल रहे। विभाग की छापामार कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
What's Your Reaction?






