शाहजहांपुर न्यूज़: सत्यानंद अस्पताल में जिला अस्पताल के भर्ती मरीजों का मुफ्त इलाज होगा।
- कृष्णा नर्सिंग होम, शाश्वत पाठक अस्पताल में मरीजों को भर्ती किया जाएगा
फै़याज़ साग़री / शाहजहांपुर। जिला अस्पताल में बाढ़ का पानी आ जाने से उसमें भर्ती मरीजों को इलाज में असुविधा होने के कारण मरीजों को रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया था। लेकिन प्राइवेट नर्सिंग होम संचालकों ने मानवता दिखाते हुए निर्णय लिया कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज वह निशुल्क अपने अस्पताल में करेंगे।
इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुर न्यूज़: आरएसएस स्वयंसेवकों ने बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने का संभाला मोर्चा।
आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ. विजय पाठल व महासचिव एवं सत्यानंद अस्पताल के मालिक डॉक्टर गौरव मिश्रा ने बताया कि उनके अस्पताल में 37 बेड व 4 एम्बुलेंस की व्यवस्था है वह मरीजो का मुफ्त इलाज करेंगे। इसके अतिरिक्त डॉ. विजय पाठल के अस्पताल व कृष्णा अस्पताल में भी मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाएगा। डॉक्टर विजय पाठक ने कहा यह आपदा आई है इसमें जब सब लोग मिलकर सहयोग करेंगे तभी हम लोग इस आपदा का सामना कर पायेंगे।
What's Your Reaction?