Sambhal: सम्भल में सियार के ख़ौफ में जी रहे लोग, ग्रामीणों को जंगल में अकेले नहीं जाने की सलाह

Sep 8, 2024 - 16:46
 0  145
Sambhal: सम्भल में सियार के ख़ौफ में जी रहे लोग, ग्रामीणों को जंगल में अकेले नहीं जाने की सलाह

INA News Sambhal

उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िए और पीलीभीत में सियार के आतंक के बाद अब सम्भल जिले में भी सियार ने दस्तक देती है यहां सियार ने दो बच्चों सहित चार लोगों पर हमला किया है। जंगली जानवर के दहशत से ग्रामीण चिंतित हैं डीएम सहित अफसरों ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली है वहीं डीएम ने जंगल में जंगली जानवर के पैरों के निशान भी देखे ओर अधीनस्थ अफसरों को दिशा निर्देश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश में भेड़िए और सियार ने आतंक मचा रखा है बहराइच जिले में भेड़िए ने कई जान ली है वही पीलीभीत जिले में भी सियार का आतंक बना हुआ है मगर अब जंगली जानवर ने सम्भल जिले में भी दस्तक दे दी है। यहां बहजोई थाना इलाके के गांव शिवराजपुर की मड़ैया में खूंखार जानवर ने माया देवी ,राम बेटी,आशा और चंचल नाम की दो महिलाओं और दो बच्चों को बुरी तरह से जख्मी किया है।

इनमें माया देवी की हालत ज्यादा खराब है जिन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है रविवार को जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने गांव का दौरा किया ग्रामीणों से हाल-चाल जाना वही अफसरों के साथ जंगल भी पहुंचे जहां उन्होंने जंगली जानवर की पैरों के निशान अपने मोबाइल में कैद किया।

डॉ राजेंद्र पेंसिया, डीएम सम्भल

डीएम ने बताया कि पैरों के निशान से जंगली जानवर सियार नजर आ रहा है इस मौसम में सियार पागल हो जाते हैं उन्होंने ग्रामीणों से जंगल में अकेले नहीं जाने की सलाह दी है वहीं अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट: उवैस दानिश, सम्भल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow