Sambhal: डॉक्टर ने निकाले दिमाग से कीड़े तो लड़की बोली बनूँगी जज

Sep 8, 2024 - 16:42
 0  174
Sambhal: डॉक्टर ने निकाले दिमाग से कीड़े तो लड़की बोली बनूँगी जज
डॉ. शम्स तबरेज़

कहा, किस जगह और कैसे किसे शिफा मिले कुछ नहीं कहा जा सकता है

INA News Sambhal

एक मामला सम्भल से सामने आया है जहां लड़की की बीमारी से परेशान होकर परिजनों ने मुरादाबाद, मेरठ, दिल्ली दिखाने के बाद ज्यादा सुकून न मिलने पर सम्भल में ही इलाज कराकर खुश है। लड़की के दिमाग से डॉक्टर ने कीड़े निकालकर लड़की की तबियत को अब नार्मल बताया है। हम बात कर रहे हैं जनपद सम्भल के रायसत्ती निवासी सात वर्षीय लड़की जैनब की, जो कक्षा दो की छात्रा है दो-तीन महीने से बुखार व सर दर्द से परेशान थी। जिसके दिमाग में सर दर्द होने पर परिजनों ने बच्ची को दिल्ली, मेरठ, मुरादाबाद दिखाया, मगर ज़्यादा आराम न मिल सका परिजनों को देहली दरवाजा स्थित सिल्वेन्ज़ा हॉस्पिटल के बारे में पता चला तो बच्ची को लेकर परिजन वहां पहुंचे और बच्ची को वहां आईसीयू में एडमिट कराया सात दिन बीतने के बाद बच्चे की तबीयत में काफी सुधार है डॉक्टर ने कुछ रिपोर्ट और करने के बाद डिस्चार्ज करने का दावा किया है।

ज़ैनब, पेशेंट

बच्ची की मां ने बताया कि बच्ची को दिल्ली, मेरठ, मुरादाबाद में दिखाया तो कहीं आराम न मिला तो सम्भल के सिल्वेन्ज़ा हॉस्पिटल में दिखाने के बाद आराम मिला है। उन्होंने अस्पताल के साथ यहां के स्टाफ की भी तारीफ की है। बच्ची ने बताया कि दो-तीन महीने से बुखार व सर दर्द की परेशानी थी दिल्ली, मुरादाबाद तथा मेरठ दिखाने पर थोड़ी राहत मिली मगर फिर सर दर्द दोबारा तेज हो गया था। यहां आने के सात दिन बाद अच्छा महसूस हो रहा है मेरा सपना जज बनने का है।

बच्ची की माँ

वही सिल्वेन्ज़ा हॉस्पिटल के डॉक्टर शम्स तबरेज ने बताया कि 31 तारीख को इस लड़की के परीजन हॉस्पिटल लेकर आए थे जिसके सर में दर्द ज्यादा था सारी रिपोर्ट देखकर उसके दिमाग में बहुत ज्यादा कीड़े थे परेशानी ज्यादा होने पर आईसीयू में इलाज चालू किया गया। एक दिन से ही सुधार होना चालू हुआ अब लड़की नॉर्मल है कुछ जांचों के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

रिपोर्ट: उवैस दानिश, सम्भल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow