Sambhal: ईद मिलादुन्नबी को लेकर इस्लामिक झंडों की खूब हो रही बिक्री

Sep 8, 2024 - 16:39
 0  63
Sambhal: ईद मिलादुन्नबी को लेकर इस्लामिक झंडों की खूब हो रही बिक्री

INA News Sambhal

16 सितंबर को पड़ने वाले ईद मिलादुन्नबी त्योहार की तैयारियां जोरों पर हैं। शहर में इस्लामी झंडों से सज गए हैं। मुस्लिम बाहुल्य गली मोहल्लों को इस्लामी झंडों व रंगबिरंगी झंडियों से सजाने की तैयारी चल रही है। आगामी रविवार को ईद मिलादुन्नबी त्योहार की पूर्व संध्या पर जगह-जगह महफिल व जलसे होंगे। सोमवार की सुबह से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा।

ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान अकीदतमंदों के जरिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले इस्लामी झंडे, बिल्ले, अमामा शरीफ, रंगबिरंगी झंडिया, बैज आदि की बिक्री तेज हो गई है।

ज़की हुसैन साबरी, दुकान संचालक

शहर के चमन सराय, शेर खाँ सराय में बाजारों में जुलूस-ए-मोहम्मदी से संबंधित सामानों की बिक्री जोर-शोर से जारी है। सजावटी सामनों से बाजार इन दिनों इस्लामिक झंडों, रंगबिरंगी झंडियों और बैनरों से पटा पड़ा है। यहां की दुकानों में बीस रूपये से लेकर ढाई सौ रूपये तक के झंडे, बैनर व अन्य सजावटी सामान उपलब्ध है।

रिपोर्ट: उवैस दानिश, सम्भल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow