बलिया न्यूज़: राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु जनपद के दो होनहार शूटिंग खिलाड़ियों का चयन।

Report- S.Asif Hussain zaidi
बलिया। भारतीय राइफल एसोसिएशन के तत्वावधान में भोपाल (मध्य प्रदेश) में दिनांक 12 से 19 जून 2024 तक आयोजित 20 वीं कुमार सुरेन्द्र सिंह मेमोरियल राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप (सीनियर वर्ग) हेतु वीर लोरिक स्पोर्टस स्टेडियम, बलिया के शूटिंग खेल के दो होनहार खिलाड़ी शास्वत गुप्ता एवं मुस्कान भट्ट का चयन उ0 प्र0 टीम में हुआ है।
दोनो खिलाड़ी शूटिंग प्रशिक्षक रोहित भारद्वाज की देख-रेख में 2018 से नियमित अभ्यास करते हैं वर्तमान में शौकिया खिलाड़ी के रूप में जिला खेल कार्यालय, बलिया में पंजीकृत हैं। दोनो खिलाड़ी आज दिनांक 10.06.2022 को प्रातः भोपाल हेतु रवाना हो गये हैं।
स्टेट चैम्पियनशीप में बेहतरी प्रदर्शन के आधार पर चयन हुआ है। इसके अतिरिक्त प्री स्टेट क्वालीफाई में 10 मी0 राइफल में आराफ अली एवं 10 मी0 पिस्टल में लक्ष्य सिंह लक्ष्य पर निशाना साध कर स्टेट के लिए क्वालीफाई किया है। दोनो ही खिलाड़ी स्टेडियम के नियमित छात्र हैं।
What's Your Reaction?






