Shahjahanpur: बंद मकान में जुआ खेलते हुए आठ जुआरी गिरफ्तार, 14000 हजार रुपए सहित ताश की गड्डी बरामद

INA News Shahjahanpur
थाना सदर बाजार पुलिस ने मोहल्ला ककरा कलां में एक मकान पर छापा मारकर आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया है और मौके से ताश की गड्डी और करीब 14 हजार रुपए बरामद किए। दरअसल, थाना सदर बाजार पुलिस को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि थाना कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले राकेश पुत्र बुद्धालाल के मोहल्ला ककरा कलां स्थित बंद मकान में जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर सदर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जुआ खेलते हुए आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया और मौके से करीब 14 हजार रुपए, ताश के पत्ते व मोमबत्ती आदि बरामद की। पकड़े गए जुआरी थाना कोतवाली क्षेत्र के राकेश, बाबूजई का फहीम, रिहान, बिजलीपुरा का अमन अकबर, गौहरपुरा का शादाब और कांशीराम कालोनी का रहने वाला इमरान है। इसके अलावा दो किशोर भी शामिल हैं। फिलहाल, पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
रिपोर्ट: फै़याज़उद्दीन साग़री
What's Your Reaction?






