Devband: Rape Case पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचा समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधी मंडल, दी आर्थिक सहायता
INA News Devband
देवबंद में एक माह पूर्व नाबालिग से हुए दुष्कर्म मामले युवती के पिता ने कोतवाली मे तहरीर देकर दो युवको पर अपनी नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म का आरोप लगाया था ओर इसी के साथ पिता ने उसकी बेटी का अश्लील विडियो बनाने का भी.आरोप लगाया था जिसके बाद पुलिस ने दोनो आरोपित युवको के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया था।मिडिया मे चर्चित होने पर इस मामले मे समाजवादी पार्टी ने अपना एक प्रतिनिधिमंडल देवबंद भेज कर पीडित परिवार की आर्थिक मदद करने की घोषणा की थी।
जिसे लेकर आज सपा के प्रतिनिधिमंडल ने देवबंद पहूँच कर पीडित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए सहारनपुर देहात विधायक आशु मलिक ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मे जो घटना हुई थी उसमे पीडित परिवार से मिलने पहूँचा है उन्होने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है ओर पूरी समाजवादी पार्टी पूरी तरह से पीडित परिवार के साथ ओर हर.उस अन्याय के खिलाफ खडी है जो गरीब ओर मजदूर के साथ हो रहा है। इस मौके पर पूर्व सांसद फजर्लुरहमान पूर्व विधायक माविया अली पूर्व विधान सभा प्रत्याशी कार्तिकेय राणा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?