Deoband Crime News: 50 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार।
कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना नकुड के घाटमपुर गांव निवासी साजिद पुत्र अफलातून को गिरफ्तार किया है....
देवबंद। नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को 338 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना नकुड के घाटमपुर गांव निवासी साजिद पुत्र अफलातून को गिरफ्तार किया है। बुधवार को एसपी देहात सागर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख रुपये है।
Also Read- Deoband News: सर्वे के नाम पर चल रहीं गतिविधयां विश्वास को कमजोर करने वाली- मदनी
उससे एक बाइक भी बरामद हुई है। आरोपी पहले भी कई बार अलग-अलग मामलों में जेल जा चुका है। पूछताछ में साजिद ने बताया कि जल्द अमीर बनने के लिए वह नशे का कारोबार कर रहा था। बताया कि वह गंगोह क्षेत्र से स्मैक खरीदकर उत्तराखंड के झबरेड़ा में नशा करने वाले लोगों को महंगे दामों में उसे बेचता था। पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।
What's Your Reaction?