शर्मनाक- इंसानियत पर ये कैसा आक्षेप, बकरी के साथ किया रेप...
यूपी में जानवर भी नहीं सुरक्षित, शिकायत पर आरोपी शेर सिंह जेल भेजा गया
रामपुर।
कोई क्रूर इंसान किस हद तक गिर सकता है, इसका अंदाजा लगानी शायद बहुत ही मुश्किल है लेकिन एक शख्स ने इंसानियत पर ऐसा आक्षेप लगा डाला जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने बकरी के साथ दुष्कर्म कर दिया. बकरी मालिक ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पशु क्रूरता की धारा 3 सहित 11 के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें - हरदोई: मारपीट करने के मामले में 4 गिरफ्तार
मामला रामपुर के शाहबाद कोतवाली क्षेत्र का है. कोतवाली क्षेत्र के भीतरगांव निवासी शेर सिंह ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी. शेर सिंह ने गांव के घेर में बंधी बकरी के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करते समय जब बकरी चिल्लाने लगी, तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों के आते ही आरोपी भाग गया. बकरी के मालिक ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने आरोपी शेर सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 352, 351(2) और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 3 और 11 में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
What's Your Reaction?