'वॉर-2(War- 2 Movie)' में आमने-सामने नजर आयेंगे साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन, रोमांच से भरपूर होगी पूरी फिल्म
फिल्म 'वॉर-2(War- 2 Movie)' में जूनियर एनटीआर(Junior NTR) और ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) का आमना-सामना होगा तो दोनों को ही अपनी स्क्रीन प्रेजेंस को स्ट्रॉन्ग बनाना होगा।

War-2 Movie Update
Entertainment News
जूनियर एनटीआर(Junior NTR) साउथ की अपनी फिल्मों में बेहतरीन एक्शन सीन करने के लिए जाने जाते हैं। उनके एक्शन सींस पर साउथ के थिएटर में खूब तालियां बजती हैं। वैसे हिंदी पट्टी के दर्शक भी उनकी एक्शन फिल्मों के दीवाने हैं, यहां पर भी उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती हैं। वहीं बॉलीवुड में ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) भी एक्शन जॉनर में एक मंझे हुए कलाकार हैं। वह अब तक कई एक्शन फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर चुके हैं। इन दोनों कमाल के एक्शन स्टार्स को फिल्म 'वॉर-2(War- 2 Movie)' में साथ देखना, दर्शकों के लिए कमाल का अनुभव होगा। फिल्म 'वॉर-2(War- 2 Movie)' में जूनियर एनटीआर(Junior NTR) और ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) का आमना-सामना होगा तो दोनों को ही अपनी स्क्रीन प्रेजेंस को स्ट्रॉन्ग बनाना होगा। इसके लिए जूनियर एनटीआर(Junior NTR) तो तैयारी कर ही रहे हैं, वहीं ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) भी काफी मेहनत कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार इस फिल्म के क्लाइमैक्स शूट के लिए ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) एक खास किस्म का डाइट प्लान अपना रहे हैं।
साथ ही जिम में भी खूब वर्कआउट कर रहे हैं। असल में वह खुद को एक्शन करते हुए बिल्कुल फिट दिखाना चाहते हैं। ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर(Junior NTR) को साथ देखने के लिए दर्शक जरूर बेताब हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर दोनों एक्टर्स की तुलना भी होने लगी है। लेकिन इस तुलना पर जूनियर एनटीआर(Junior NTR) का कहना है, 'मैं ऋतिक की तुलना में कुछ भी नहीं हूं। वह एक बेहतरीन कलाकार हैं।' साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर(Junior NTR) इन दिनों अपनी फिल्म 'देवरा' के कारण चर्चा में हैं। यह फिल्म बॉक्स पर बहुत अच्छा प्रदर्शन तो नहीं कर पाई है लेकिन इसके बावजूद उनके हौसले बुलंद हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, वह बड़े ही सादे अंदाज में नजर आए। टाइट सिक्योरिटी के बीच जूनियर एनटीआर(Junior NTR) एयरपोर्ट से बाहर निकले।
दरअसल, जूनियर एनटीआर(Junior NTR) मुंबई फिल्म 'वॉर-2(War- 2 Movie)' के क्लाइमैक्स शूट के लिए पहुंचे हैं, यह उनकी बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म होने वाली है। जिसमें वह ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) के साथ नजर आएंगे। वह लगभग 20 दिन तक इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में करने वाले हैं। बॉलीवुड फिल्ममेकर्स अब एक नए आइडिया के साथ फिल्में बना रहे हैं। वह बॉलीवुड के एक बड़े कलाकार के साथ साउथ के एक बड़े कलाकार को लेकर फिल्में बना रहे हैं। 'वॉर-2(War- 2 Movie)' भी ऐसी ही कोशिश है। इसमें साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर(Junior NTR), ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) के साथ नजर आएंगे। अगले साल रिलीज होने वाली इस फिल्म का क्लाइमैक्स इन दिनों शूट हो रहा है, जिसके लिए जूनियर एनटीआर(Junior NTR) मुंबई पहुंचे हैं।
What's Your Reaction?






