हरदोई न्यूज़: सांसद व विधायक ने गंगा नदी के तट पर बचाव हेतु कराये गये कटाव निरोधक कार्यों की ली जानकारी।

हरदोई। अशोक रावत सांसद मिश्रिख एवं आशीष सिंह विधायक बिलग्राम मल्लावा द्वारा गंगा नदी के बायें तट पर स्थित ग्राम कटरी बिछुईया, कटरी छिब्रमाऊ, कटरी परसौला, गुलाबपुरवा से कटरी तेरवा कुल्ली तक को कटाव से बचाव हेतु कराये गये कटाव निरोधक कार्यों की जानकारी ली।
ग्रामीण जनो द्वारा को अवगत कराया गया कि कार्य के बाद कटाव बंद हो गया। स्थानीय लोगो द्वारा राजघाट पर पक्के घाट एवं बंधा निर्माण की माँग की गई। सांसद द्वारा अवगत कराया गया कि घाट के निर्माण हेतु नमामि गंगे को ज़िलाधिकारी हरदोई द्वारा प्रस्ताव भेजा गया है शीघ्र ही आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उपस्थित लोगो ने अशोक रावत को पुन सांसद चुने जाने पर बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दी।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: अपर जिला जज ने किया जिला कारागार का निरीक्षण।
What's Your Reaction?






