बिजनौर आईएनए न्यूज़: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की 1 लाख की सुपारी देकर कराई हत्या, पत्नी सहित 4 गिरफ्तार।

Aug 30, 2024 - 15:25
Aug 30, 2024 - 15:27
 0  176
बिजनौर आईएनए न्यूज़: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की 1 लाख की सुपारी देकर कराई हत्या, पत्नी सहित 4 गिरफ्तार।

बिजनौर मे बीवी ने अपने आशिक से करवाई पति की हत्या लाश को सड़क किनारे फिकवाया पुलिस ने दो दिन बाद किया घटना का खुलासा बीवी समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। 

दरअसल आपको बता दे की 28 अगस्त को नजीबाबाद के ग्राम मथुरापुर मोर के समीप एक 45 वार्षिय अज्ञात व्यक्ति की लाश सड़क किनारे पड़ी मिली थी जिसकी पहचान रहीस पुत्र अकबर निवासी सुल्तानपुर आदमपुर थाना लक्सर जनपद हरिद्वार के रूप मे हुई थी। पुलिस द्वारा की गई छान बीन मे पता चला की मृतक रहीस अपने बीवी बच्चों के साथ किराये के मकान मे रहता था। मृतक के घर मोहल्ले के ही रहने वाले जावेद नाम के व्यक्ति का आना जाना था।

इसी के चलते मृतक की बीवी दिलशाना और जावेद को एक दूसरे से प्यार हो गया दिलशाना और रहीस की शादी को लगभग 20 साल हो गये थे। अब से एक महीने पहले दिलशाना ने अपने प्रेमी जावेद को बताया की उसका पति रहीस शराब के नशे मे उसके साथ मारपीट करता है। और खर्चे को भी पैसे नही देता किसी तरह से इसको खत्म करो मे बहुत परेशान हु। जिसके बाद जावेद ने रहीस की हत्या करने की स्कीम बनाई और अपने एक चेल्ले अब्दुल वाहिद को फोन किया की कोई ऐसा आदमी बताओ जो पैसे लेकर हत्या करदे जावेद गाड़ी चलने का काम करता है। उसके चल्ले ने बताया की आकाश नाम का एक व्यक्ति है जो पैसे लेकर हत्या कर देता है।

जिसके बाद अब्दुल वाहिद ने जावेद और आकाश की फोन पर सेटिंग कराई और 1 लाख रुपए मे रहीस की हत्या करने की योजना बन गई। जिसपर जावेद ने शुरु मे अपने चल्ले के हाथ से 40 हजार रुपए आकाश को दिलवाये और तैयारी शुरु करदी इसी दौरान रहीस काम की तालाश मे था जावेद रहीस से बोला की चलो मे तुम्हे एक जगह काम दिलाता हु जिसके बाद जावेद ने रहीस को आकाश और अब्दुल वाहिद से मिलवाया जो रहीस को काम दिलाने के बहाने लक्सर से नजीबाबाद ट्रेन से लाये।

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ आईएनए न्यूज़: ई-कॉमर्स के माध्यम से एक नए युग का हुआ सूत्रपात- योगी आदित्यनाथ

लेकिन किसी कारण ये दोबारा कोटद्वार पहुँचे जहा पर रहीस की हत्या करने असल रहे तो दोबारा नजीबाबाद ले आये इस  दौरान तीनो लोग पेशाब करने के लिए गन्ने के खेत मे गये जहा पर आकश ने पेपर कटर और छुरी से वार कर रहीस को मौत के घाट उतार दिया और खून दे सने कपड़े बदल कर दूसरे कपड़े पहनकर कर वाहा से भाग गये आज पुलिस ने मृतक की पत्नी दिलशाना व उसके आशिक जावेद व चल्ले अब्दुल वाहिद और आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।