Hardoi: चकबंदी अधिकारियों की रिश्वत मांग से आहत किसान ने की आत्महत्या, 15 दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा – अभी कोई गिरफ्तारी नहीं। 

शाहाबाद तहसील के ग्राम सिकंदर पुर नर कतरा में बीते आठ वर्षों से चल रही चकबंदी प्रक्रिया में अभी किसानों के चक आवंटित नहीं हो पाएं। इसी

Jan 8, 2026 - 12:06
 0  41
Hardoi: चकबंदी अधिकारियों की रिश्वत मांग से आहत किसान ने की आत्महत्या, 15 दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा – अभी कोई गिरफ्तारी नहीं। 
चकबंदी अधिकारियों की रिश्वत मांग से आहत किसान ने की आत्महत्या, 15 दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा – अभी कोई गिरफ्तारी नहीं। 

Hardoi: शाहाबाद तहसील के ग्राम सिकंदर पुर नर कतरा में बीते आठ वर्षों से चल रही चकबंदी प्रक्रिया में अभी किसानों के चक आवंटित नहीं हो पाएं। इसी क्रम में गांव के ही किसान कल्लू का खेत चकबंदी अधिकारियों ने एक जगह से दूसरी जगह कर दिया। जिसको लेकर किसान व उसके परिजन लगातार चकबंदी अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर काटते रहे। 

किसान कल्लू ने बताया कि उसके सबसे बड़े खेत लगभग 5 बीघा को  उसके अवैध तरीके से उसके छोटे खेतों से जोड़ दिया गया फिर भी उसने कुछ नहीं कहा पर ऐसा कई बार किया गया। हर बार उसके खेत नई जगह दिया गया ऐसा चार बार हुआ। परंतु कब्जा देने के नाम पर उप संचालक चकबंदी व बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी हरदोई के द्वारा बंद कमरे में उससे 50हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई जिसे देने में असमर्थ किसान को उसकी भूमि पर कब्जा नहीं दिलाया गया। जिस कारण उसके परिजनों में अधिकारियों के प्रति आक्रोश व न्याय न मिलने की पीड़ा थी । जिससे आहत होकर उसके पुत्र राजू उर्फ राजकुमार परेशान रहने लगा। 

बीते दिनों अपने पैतृक खेत पर जाकर  उसके मोबाइल फोन पर अपनी आपबीती सुनाते हुए वीडियो बनाया जिसमें उसने दोषी अधिकारियों को चिन्हित करते हुए गांव के कुछ लोगों का नाम लिया जिन्होंने उसके पैतृक खेत को अपने नाम कराने के लिए चकबंदी अधिकारियों के साथ मिलीभगत की थी। 

जिसके बाद किसान कल्लू के पुत्र के मोबाइल पर आखिरी वीडियो तक देखा गया जब उसके गांव के कुछ लोगों पर बेहद गंभीर रूप पिटाई करने का आरोप लगाया और उसकी अगली सुबह गांव के किनारे राजू का शव के पेड़ से लटका पाया गया। 

कल्लू ने बताया कि गांव के दबंग जो मेरे खेत को चकबंदी अधिकारियों से मिलकर हड़पना चाहते थे उन्हीं से मेरे बेटे के साथ मारपीट कर हत्या की है। इस मामले में पीड़ित पिता के द्वारा उपसंचालक चकबंदी हरदोई ज्ञानेश त्रिपाठी व बंदोबस्त अधिकारी हरदोई पीसी उत्तम , कानून गो सहित गांव के अन्य लोगों के विरुद्ध मारपीट करने व आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कराया है। 

उक्त मामले को संज्ञान लेते हुए भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के प्रदेश महासचिव श्यामू शुक्ला व जिला अध्यक्ष राहुल मिश्रा ,तहसील अध्यक्ष अमिताभ सिंह ,ब्लॉक अध्यक्ष अतुल दीक्षित ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर की पीड़ित परिजनों की बात सुनकर मामले में चकबंदी आयुक्त से मिलकर कार्यवाही की बात कही

किसान नेता श्यामू शुक्ला ने कहा कि बीते दिनों हरियावा ब्लॉक के टेनी गांव में चकबंदी से पीड़ित किसानो ने चकबंदी का बहिष्कार किया परन्तु सरकार की छवि को लगातार धूमिल करने वाले भ्रष्टाचार में संलिप्त चकबंदी अधिकारियों ने टेनी के किसानों को अभी तक न्याय नहीं दिया। 

अब उक्त मामले में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरनाम सिंह वर्मा से मिलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक मामले को पहुंचाया जाएगा व पीड़ित किसान के साथ साथ सिकंदर पुर नर कतरा से सभी पीड़ित किसानों की इस लड़ाई में संगठन हर संभव मदद के साथ आंदोलन करेगा। 

Also Read- Hardoi : झांसी और हरदोई के दो पुलिस थानों को मिला आईएसओ प्रमाण-पत्र

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।