Hardoi: स्व. हरि बहादुर श्रीवास्तव की स्मृति में हुआ कवि सम्मेलन - जिलाधिकारी ने किया दीप प्रज्ज्वलन, विजेताओं को मिला सम्मान।
गांधी जयंती समारोह समिति द्वारा गांधी भवन में 1 से 7 अक्टूबर तक आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं का पुरस्कार वितरण समारोह
हरदोई। गांधी जयंती समारोह समिति द्वारा गांधी भवन में 1 से 7 अक्टूबर तक आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं का पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार शाम बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। मंगलवार की शाम को स्वर्गीय हरि बहादुर श्रीवास्तव की स्मृति में कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन भी हुआ, जिसमें जिले के नामचीन कवि और शायरों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पूनम भास्कर ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं कवियों को शाल उढ़ाकर किया। संयोजन अरुणेश बाजपेई राम प्रकाश शुक्ला द्वारा किया गया। उद्घाटन गीत कवि पवन प्रगीत ने “एक गीत ऐसा भी लिखवा दे माई जिसमें हो खुशबू वतन की समाई” सुनाकर किया।
कवित्री आकांक्षा गुप्ता ने “आप क्यों देखते हैं मंथरा राज्य की, देखना है तो गिलहरी का मन देखिए” कविता पढ़ी, जबकि शालिनी त्रिपाठी ने “हिंद के नौजवानों उठो शान से” सुनाकर देशभक्ति का जोश जगाया। आदर्श सिंह निखिल, सोमनाथ कश्यप, रुद्राक्ष श्रीवास्तव, अनुपम श्रीवास्तव, शहीद अख्तर, रिजवान उमर, कारी जाकिर और मोहम्मद कमरुद्दीन की रचनाओं ने समां बांध दिया। कारी जाकिर की पंक्तियाँ — “दिल में उल्फत के चिरागों को जलाया जाए, आओ नफरत के अंधेरों को मिटाया जाए” — पर जमकर तालियां बजीं।
बुधवार को पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया।
रंगोली प्रतियोगिता में वल्लभ मिश्रा, निखत, जेबा, मुस्कान कश्यप, सुनैना गुप्ता और रोहिणी सैनी को पुरस्कार मिले। कलश सज्जा में कृष्ण, अक्षिता, सिद्धि पाल, आराध्या गुप्ता, रजत मनी बाजपेई, अर्पित रस्तोगी और सलोनी गुप्ता विजेता रहे।
चित्रकला में जय पांडे, राधिका अग्रवाल, सूर्य प्रताप वैश्य, विहान सिंह, आदित्य कश्यप, रूद्र सिंह, विद्यांशी, अनन्या कुशवाहा, कोमल, स्तुति गुप्ता, भूमिका कश्यप, अंकित यादव व कुणाल गुप्ता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
वेश परिवर्तन में अमोघ रस्तोगी, ओमांश गुप्ता और कुलभूषण सिंह को सम्मानित किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में अभिराज, कनिष्क गुप्ता, अद्वैत्य, आद्या सिंह, शौर्य प्रताप सिंह, सुविज्ञा सिंह, आस्था सिंह, अंजलि और तृषा शुक्ला ने स्थान प्राप्त किए। लोकगीत, भजन व लोकनृत्य में एलिश राज, शिवम मौर्य, अविरल शुक्ला, अद्वैता गुप्ता, तनिष्का सक्सेना, आनंद वर्धन, शालिनी पांडे, केशव तिवारी, भाविका राठौर, राधिका अग्रवाल, सौम्या, आराध्या सिंह, दिव्यांशी यादव, मोनू गौतम, पलक सिंह, अंश अवस्थी, रिशु मिश्रा, समीक्षा तिवारी, अंशिका अग्रवाल तथा मुस्कान एंड ग्रुप व सर्वोदय आश्रम ग्रुप को सम्मान मिला।
कार्यक्रम का संचालन श्वेता सिंह गौर और आलोकिता श्रीवास्तव और उनकी टीम ने संयुक्त रूप से किया। समापन पर गांधी जयंती समिति के सचिव व नगर मजिस्ट्रेट सुनील त्रिवेदी ने सभी अतिथियों व सहयोगियों — जोगिंदर गांधी, विजय प्रकाश मिश्र, अविनाश चंद्र गुप्ता, राम प्रकाश शुक्ला, बाबू अली, करुणा शंकर द्विवेदी, मनीष मिश्र, देवेंद्र सिंह, डॉ. एस.एस. द्विवेदी, डाक्टर सौरभ दयाल नवल किशोर व कर्ण सिंह राणा व सभी अतिथियों निर्णय को सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?