हरदोई: सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पुलिसकर्मी की बदजुबानी का शिकार हुए कई मनीषी, वर्दी का रौब दिखाकर अभद्रता करते रहे साहब

जानकारी मिली कि कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे कई प्रतिष्ठित लोगों के साथ इन साहब ने बदजुबानी की। इतना ही नहीं, कार्यक्रम में जा रहे आचार्यों को भी इन्होंने रोका और करीब 40 मिनट तक गेट पर बहस करते रहे। कार्यक्रम में पूजन-विधि शुरू करानी है, यह बताने के बाद भी ...

Dec 14, 2024 - 21:17
Dec 14, 2024 - 21:34
 0  644
हरदोई: सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पुलिसकर्मी की बदजुबानी का शिकार हुए कई मनीषी, वर्दी का रौब दिखाकर अभद्रता करते रहे साहब

By INA News Hardoi.
शहर के CSN PG कॉलेज में आयोजित सामूहिक समारोह के दरमियान गेट नंबर 2 पर ड्यूटी कर रहे एक पुलिसकर्मी द्वारा कार्यक्रम के आचार्यों, प्रतिष्ठित लोगों व पत्रकारों के साथ की गई अभद्रता ने समारोह की शुरुआत को फीका जरूर किया। तस्वीर में दिखाई दे रहे इस पुलिसकर्मी का नाम संगम लाल मिश्रा बताया जा रहा है।

Also Read: Hardoi News: मुख़्यमंत्री सामूहिक विवाह- 847 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे।

जानकारी मिली कि कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे कई प्रतिष्ठित लोगों के साथ इन साहब ने बदजुबानी की। इतना ही नहीं, कार्यक्रम में जा रहे आचार्यों को भी इन्होंने रोका और करीब 40 मिनट तक गेट पर बहस करते रहे। कार्यक्रम में पूजन-विधि शुरू करानी है, यह बताने के बाद भी इन साहब का रौब झाड़ना कम न हुआ। पुलिसकर्मियों का यह अभद्र रवैया इनकी बदजुबानी का शिकार हुए लोगों के गले से नहीं उतर रहा है।

Also Read: Love jihad (लव जेहाद) : अहमद ने समीर पांडेय बनकर लड़की से दुष्कर्म किया, 30 लाख भी पार किये, तेजाब फेंकने की धमकी दी।

निश्छल भाव से सामूहिक विवाह जैसे कार्यक्रम में समय दान व सहयोग के लिए जा रहे मनीषियों के साथ इस तरह की अभद्र हरकत से वर्दी की हनक तो बढ़ सकती है लेकिन सम्मान नहीं। विदित है कि एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा अभद्रता व अपनी ड्यूटी पर कोताही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा रही है। अब देखना यह है कि इन साहब पर इनके द्वारा की गई अभद्रता और बदजुबानी के लिए क्या कार्रवाई होती है?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow