सिविल डिफेंस में स्वयंसेवक भर्ती: आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों के लिए 18-60 आयु वर्ग के नागरिकों से आवेदन आमंत्रित
Hardoi: अतिरिक्त अधिकारी-प्रथम/उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा कोर डॉ0 अरूणिमा श्रीवास्तव ने बताया है कि आपदा प्रबंधन, राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग प्रदान करने हेतु सिविल डिफेंस संगठन द्वारा
- एक सशक्त व सुरक्षित राष्ट्र निर्माण में योगदान दें:- अरूणिमा श्रीवास्तव
- कोर कार्यो को दृष्टिगत रखते हुए सभी पदों पर अवैतनिक भर्ती की जायेगीः-अति0अधिकारी
Hardoi: अतिरिक्त अधिकारी-प्रथम/उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा कोर डॉ0 अरूणिमा श्रीवास्तव ने बताया है कि आपदा प्रबंधन, राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग प्रदान करने हेतु सिविल डिफेंस संगठन द्वारा स्वयसेवकों की भर्ती की जा रही है। सिविल डिफेंस स्वयंसेवक नागरिकों की सुरक्षा, आपदा के समय सहायता और राहत कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे सभी नागरिक, जो समाज सेवा के प्रति समर्पित हैं और संकट की घड़ी में मदद के लिए तत्पर रहते हैं, वे इस सेवा में जुड़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्वयं सेवकों की भर्ती में चीफ वार्डन, डिप्टी चीफ वार्डन, डिवीजनल वार्डेन, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन के एक-एक, घटना नियंत्रण अधिकारी के चार, पोस्ट वार्डेन एवं डिप्टी पोस्ट वार्डेन के दस-दस, सेक्टर वार्डेन के दो सौ तथा संदेशवाहक के चालिस पदों पर कोर कार्यो को दृष्टिगत रखते हुए अवैतनिक भर्ती की जायेगी।
उन्होने बताया कि इच्छुक स्वयं सेवक जिनकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो तथा शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल हो एवं शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो वह अपना आवेदन पत्र कलेक्ट्रेट में न्याय सहायक पटल से प्राप्त कर आवेदन करें और पूर्ण रूप से भरकर आधार कार्ड एवं शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र की छाया प्रति व दो फोटो के साथ 30 अगस्त 2025 तक कार्यालय में जमा करें। उन्होने जनपद के नागरिकों से अपील की है कि समाज सेवा के इस पवित्र कार्य में सहभागी बनें और एक सशक्त व सुरक्षित राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।
What's Your Reaction?