Hardoi News: दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के लिए करे आवेदन - संजय कुमार निगम

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी संजय कुमार निगम ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ०प्र० द्वारा संचालित ...

Dec 23, 2024 - 17:47
 0  35
Hardoi News: दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के लिए करे आवेदन - संजय कुमार निगम

हरदोई। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी संजय कुमार निगम ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ०प्र० द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत दम्पति में युवक के दिव्यांग होने की दशा में रू0 15,000/- व युवती के दिव्यांग होने की दशा में रू0 20,000/- तथा युवक-युवती दोनों के दिव्यांग होने की दशा में रू0 35,000/- धनराशि निर्धारित है। इस योजना के लिए शादी के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो। युवती की उम्र 18 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक न हो। दम्पति में कोई आयकर दाता न हो।

मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक होना चाहिए। ऐसे दिव्यांग दम्पति पात्र होंगे जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुआ हो। दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत इच्छुक दिव्यांग दम्पति वर्तमान वर्ष एवं गत वित्तीय वर्ष में सम्पन्न शादी प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु ऑनलाईन http//divyangjan.upsdc.gov.in  पर आवेदन कर सकते है। ऑनलाईन फार्म भरते समय आवदेक दम्पति को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो, विवाह का प्रमाण पत्र (शादी का कार्ड, इत्यादि), आय व जाति प्रमाण पत्र, युवक एवं युवती का आयु प्रमाण पत्र (जिसमें जन्मतिथि अंकित हो), सक्षम अधिकारी से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता, अधिवास का प्रमाण पत्र एवं युवक एवं युवती की आधार कार्ड की छायाप्रति आदि अभिलेखों के साथ आवेदन पत्र ऑनलाइन उपरोक्त वेबसाइट पर करना अनिवार्य है।

Also Read- Hardoi News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की बैठक।

साथ ही ऑनलाईन सबमिट आवेदन पत्र की प्रिंट प्रति एवं वांछित प्रपत्रों की हार्डकापी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय विकास भवन, हरदोई में प्राप्त करायें। अधिक जानकारी के लिए अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।