हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरूकता रैली व राखी पर्व का उत्सव: देशभक्ति और भाई-बहन के प्रेम का संगम।
Hardoi: मंगली पुरवा फाटक स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन...
Hardoi: मंगली पुरवा फाटक स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और अभियान की व्यापकता को बढ़ाना था। छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर स्लोगन लिखे—“हर घर तिरंगा, हर दिल में देशभक्ति”, “घर-घर लहराए तिरंगा हमारा”—और क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराकर इस अभियान को सफल बनाएं।
कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ-साथ सांस्कृतिक मूल्यों को भी जीवंत किया गया। बालिकाओं ने रक्षाबंधन पर्व को प्रतीकात्मक रूप से मनाते हुए अपने सहपाठी भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे और उनके सुख-समृद्धि की कामना की। बदले में भाइयों ने उन्हें उपहार भेंट किए और उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मिठाई बांटी गई और सभी ने एक-दूसरे को मुंह मीठा कराकर पर्व की शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय प्रबंधन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि देशभक्ति और पारिवारिक मूल्यों की यह सुंदर अभिव्यक्ति छात्रों में संस्कार और जिम्मेदारी की भावना जागृत करती है। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजनों से न केवल बच्चों में राष्ट्र के प्रति प्रेम विकसित होता है, बल्कि सामाजिक सहभागिता की भावना भी प्रबल होती है।कार्यक्रम के अंत में सभी ने तिरंगे के सम्मान में राष्ट्रगान गाया और हर घर तिरंगा को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
Also Read- प्रदेश के सभी मदरसों में धूमधाम से मनाया जाएगा आज़ादी का महोत्सव- राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी
What's Your Reaction?